Breaking News

बिहार :: सेविका एवं संवेदक दम्पति सहित आधे दर्जन लोगों को किया अधमरा

बेगूसराय/बीहट(धर्मवीर कुमार) : बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत निंगा बलुवारा गांव में आंगनवाड़ी सेविका रशीदा खातून एवं पति संवेदक मो. फरीद आलम दम्पति पर लगातार बरपाया है कहर जिसमें भी हुआ है दो प्राथमिकी दर्ज। यह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह में पटना के लिये घर से निकलते ही दूसरे पक्ष के लोग ने टूट पड़ा और लाठी डंडा, बांस बल्ला, लोहे की छड़ सहित अन्य कई घातक चीजों से जान मारने की नियत से तबतक प्रहार करता रहा जबतक उसके नजर में अधमरा नहीं हुआ। इस बीच पति की जान खतरे में देख गिरगिराती हुई पति की जीवन की भीख मांगती हुई पत्नी रशीदा खातून पति के बदन एवं उसके चरण पर गिर पड़ी फिर भी एक नहीं सुना। बेटे एवं बहू की बेरहमी से पिटाई करते देख लकवाग्रस्त पिता मो. माहीद सहित आधे दर्जन लोग पहुंचे पर सभी को अधमरा कर दिया दम्पति को बक्सने के बदले। वहीं स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों ने घायलावस्था में सभी बरौनी थाने में पहुंचाया। जहां से पुलिस की देखरेख में पीएचसी बरौनी में सभी घायलों का ईलाज कराया गया। घायलावस्था में मो. फरीद आलम एवं रशीदा खातून ने बताया की इस मामले में पूर्व में बरौनी थाने में कांड संख्या 156/17 के तहत मो. अलीशेर, शमशाद, शमशेर, इरशाद, दिलशाद, शाहजहां सहित सात लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। कहीं की इसी मामले में बरौनी थाना कांड संख्या में थाना कांड संख्या 385/17 के तहत मो. सिंधवाज, अलीशेर, शमशाद, शमशेर, इरशाद, दिलशाद, शाहजहां सहित आठ लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसके बावजूद भी अचानक एकाएक हमला बोल दिया। वहीं इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष बरौनी गजेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की छानबीन किया जा रहा है। वहीं बरौनी थाने की पुलिस पदाधिकारी ने पीएचसी बरौनी पहुंच सभी घायलों का बयान कलमबंद किया है।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *