Breaking News

दहेज प्रथा एक खतरनाक रीति, बेटी के बियाहे खातिर भईले हम भिखारिन।

वजीरगंज (गया) बेटीयों के ब्याह में दहेज प्रथा एक खतरनाक रीति है। माता – पिता अपनी बेटियों के जन्म लेते हीं दहेज रूपी राक्षस के भय से कांप जाते हैं। अगर पिता सरकारी नौकरी या किसी अच्छे व्यवसाय से जुड़े नहीं हैं तब तो उसे और भी बड़ी परेशानी होती है। बेटियां ब्याहने उनके खेतबारी, माताओं के गहने – जेवर बिक जाते हैं, तब भी बेटी को ससुराल में तानों भरी जिंदगी जिना पड़ता है। इस भयावह कुरीति को मिटाने के लिए बिहार में कानुन बनाकर इसे लागु करवाने में जन सहयोग की अपेक्षा से अपने प्रशिक्षित कलाकारों की टीम गावों में छोड़ रखी है। दैनिक जागरण भी इस समाजिक मुहिम से जुड़कर अपने तरीके से इसे सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा रखा है। जिला लोक शिक्षा समिति गया के कला जत्था द्वारा वजीरगंज के गावों में भ्रमण कर दहेज से परहेज नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर रहे हैं। बुधवार को अमैठी, मीरगंज, कुर्किहार केनार सहीत कई स्थानों पर दहेज से संबंधीत कई मार्मिक दृश्य का मंचन कर ग्रामीणों के अंतरआत्मा को झकझोरते हुए दहेज को न कहवाने का कार्य किया। कला जत्था के कलाकारों ने हृदय विदारक गीत बेटी के ब्याहे खातिर भईली हम भिखारिन, बेटवा के बाबुजी से यही अरदास है, घरवे में देख काहे बेटिया उदास है….आदि की प्रस्तुती से ग्रामीण दर्शकों को अंदर से झकझोर कर रख दिया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि दहेज के कारण पति – पत्नी एवं परिवार में कैसे घरेलू कलह पैदा होकर हमारे व्यक्तिगत विकास को बाधीत करता है। पति – पत्नी जैसे प्रगाढ़ रिश्तों में भी दरार ला देता है और बच्चों का भविष्य खराब होता है, जबकि बिना दहेज वाले परिवार के खुशहाली और सर्वांगिन विकास को भी प्रदर्शित किया गया। कला जत्था का दिश – निर्देशन केआरपी कुसुम माथुरी कर रही है। दल के नायक चांदनी कुमारी है, जिनके साथ मनिष कुमार, श्याम मनोज कुमार, रीया कुमारी, अंजली कुमारी, सुबोध कुमार, लोक गायक बालेश्वर प्रसाद, महेश पासवान, माला कुमारी, पिंटु, विकास, रामानन्द प्रसाद एवं राजेश कुमार शामिल हैं।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *