Breaking News

दिव्यांगजनों की सहायता के लिए बरौनी रिफाईनरी और एलिम्को के बीच करार !

बिहार/बेगूसराय संवाददाता : बरौनी रिफाईनरी के सभागार में आयोजित समारोह में बरौनी रिफाईनरी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीके सिन्हा के नेतृत्व में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के साथ बेगूसराय जिले के 250 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरणों के वितरण के लिए करार पर हस्ताक्षर हुए। एलिम्को के तरफ से अजय चौधरी उप महाप्रबंधक सीएसआर ने हस्ताक्षर किए तथा बरौनी रिफाईनरी के तरफ से विजय कच्छप मुख्य-प्रबंधक प्रभारी तथा सीएसआर ने हस्ताक्षर किए। बरौनी रिफाईनरी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के कार्यक्रमों के तहत यह योजना शुरू की है जिसमें भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को की मदद से जिले में दिव्यांगजनों को चिन्हित करके उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जिससे की उनका जीवन सरल और बाधारहित बनाने में सहयोग मिलेगा। इस योजना पर बरौनी रिफाईनरी कुल 19.00 लाख रुपये व्यय करेगी तथा इसे वित्त वर्ष 2017-18 में ही पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार प्रबंधक सीएसआर ने किया। इस अवसर पर बरौनी रिफाईनरी के महाप्रबंधक (वित्त), एसके मनोचा, उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन), कमल बसुमतारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी शरद कुमार सहायक हिन्दी अधिकारी ने दी।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *