Breaking News

नाबालिक लड़की कई दिनों से है लापता ,परन्तु जालंधर की थाना 6 की पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

जालंधर(चेतन पूरी/सतीश कश्यप): आज जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में राज कुमार व् शिवसेना समाजवादी महिला विंग की प्रधान रुपाली सलोह्त्रा ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ एक प्रेस वार्ता के दोरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए राज कुमार ने बताया की बीते 14 जनवरी 2018 को उसकी बेहन माया सुबह करीब 10:30 बजे उससे मिलने घर आई , दोपहर 1-2 बजे उसकी बेहन घर से चली गई , उसके बाद शाम को उसे पता चला की उसकी बेहन माया जिस घर में काम करती थी वह से वापिस नहीं आई और उसके बाद राज कुमार ने अपने बेहन माया की तलाश व् भाल शुरू की , परन्तु माया का कही पता नहीं चला , 15 जनवरी 2018 उन्होंने उसकी बुटीक पर काम करने वाले लड़के से पुछा तो उसने बताया की बुटीक में काम करने वाला लड़का निरंजन व राज कुमार की बेहन माया जोकि की एक जगह काम करता है और दोनों इकठे जालंधर से भाग गये है, और करीब 3 4 दिनों बाद बुटीक की मालकिन ने राज कुमार से निर्जन के पिता की अपने मोबाइल से बात करवाई तब निर्जन के पिता ने उनको बताया की निर्जन व् राज कुमार की बेहन माया दोनों उनके गाँव बिहार पहुँच गये है और दोनों ने शादी कर ली है

राज कुमार के मुताबिक निरंजन के पिता ने उन्हें ये भी कहा की निरंजन व् उसकी बेहन माया 6 महीनो बाद जालंधर वापिस आ जायेंगे , परन्तु उसके बाद निरंजन से पिता का फ़ोन आज तक बंद है , 17 जनवरी 2018 को जालंधर के थाना 6 में गये और वहाँ उन्होंने अपनी बेहन के गुमशुदा होने की शिकायत निरंजन के खिलाफ की और ड्यूटी अफसर ने अपने हाथो से शिकायत लिखी और रिपोर्ट दर्ज की ,

आज माया के भाई राज कुमार ने प्रशासन व् पुलिस से इन्साफ की गुहार लगे है और कहा है की उनकी बेहन को जल्द से जल्द पुलिस तलाश करे और उसे वापिस अपने घर लाये और मुझे इन्साफ दिलाया जाये

वही शिवसेना समाजवादी महिला विंग की प्रधान रुपाली सल्होत्रा ने कहा की अगर थाना 6 की पुलिस अपना काम सही ढंग से नहीं करेगी और एक गरीब की सुनवाई नहीं करेगी और 5 दिनों के अन्दर अन्दर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती तो मजबूरन शिवसेना समाजवादी की महिलाये अपने तोर पर माया को वापिस अपने घर लेन के लिए संघर्ष करेगी.

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *