Breaking News

पी एच सी में गन्दगी फैलने से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा।

अपनी ही कथनी पर अमल नही कर पा रहा है प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र-कठवारा 

पी एच सी में गन्दगी  फैलने से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा।
बीकेटी/लखनऊ(राज प्रताप सिंह)- स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज का सन्देश देने वाला स्वास्थ्य विभाग भी इसी सन्देश पर अमल नही करता है।जिस कारण स्वास्थ्य विभाग में आने वाले मरीज भी इस गन्दगी के चलते बीमारी का शिकार हो जाते हैं यही हाल रहा तो इलाज कराने आये मरीज के साथ तीमारदार भी गन्दगी को देख कर खुद मरीज बन जायेंगे ।फिलहाल देश के प्रधान मंत्री द्वारा चलाये गए इस मिशन पर कठवारा में बने प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र का जरा सा भी अमल नही कर रहा है।देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ समाज व एवं स्वच्छ भारत का नारा देकर गांव गांव की सफाई कराने का अभियान सुरु किया था ताकि समाज पूरी तरह स्वच्छ हो सके ।उधर स्वास्थ्य विभाग भी साफ सफाई पर अभियान चला कर लोगों को यह सुझाव देता है कि गावँ व घर में गन्दगी फैलने से घर में बीमारी फैलती है।और सफाई न होने के कारण घर के बच्चे भी भयंकर बीमारी की चपेट में आजाते हैं इस बात का सन्देश स्वास्थ्य विभाग गांवों में आशा बहुवे ए एन एम् तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर बताती है ।यह सन्देश  लोगो को देना स्वास्थ्य महकमा अपने यहां भी सफाई पर अमल नही कर पर रहा है। देखा जाये तो प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा  के परिसर से लगाकर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर तक गन्दगी का अम्बार लगा रहता है जबकि इस अस्पताल में गन्दगी से मरीज तो बीमार होते ही है साथ में उनके साथ आये तीमार दार भी  इस गन्दगी की चपेट में आकर बीमार हो जाते हैं।देश के प्रधान मंत्री द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ समाज का अभियान प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में फल्लाफ साबित होता नजर आ रहा है।

बॉक्स~जिम्मेदार बोले

प्रार्थमिक  स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि चकित्सालय में फैली गन्दगी के सम्बन्ध में कई बार प्रार्थना पत्र प्रसाशनिक अधिकारियो को दिया जा चुका है किन्तु बेबस प्रशासन ने कोई अब तक ठोस कदम नही उठाया है।
साथ ही डॉक्टर ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पी एच सी के अंदर व ग्राउंड में जुवांरियो और सरबियो ने अपना अड्डा बना रखा है जिससे सराब की बोतले एवं तरह तरह की  गन्दगी फैलाते रहते हैं व् डॉक्टर से आये दिन झगड़ा किया करते हैं।जबकि कवरेज करने गए संवाददाता ने स्वयं अपनी आखों से देखा कि पी एच सी में झाड़ी झंखाडी देखने को मिली इन झाड़ियो में पनपने वाले बड़े बड़े मच्छर पैदा हो रहे है जिससे कठवारा गांव के निवासियो को ठण्ड लगकर बुखार व् सर्दी जुकाम व् डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियो का शिकार हो रहे है। यदि इसपे कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो डेंगू जैसी बीमारी का प्रकोप आसमान को छू सकता है।
इस बाबत में जब सी एम् ओ से टेली फोन पर वार्ता की गई तब उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है यदि ऐसा कुछ है पाया गया तो विभाग के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उसके बाद सी एच सी प्रभारी से जब टेली फोन पर वार्ता की गई तब उन्हों ने बताया कि डॉक्टर समय से पी एच सी जाते है
मरीजो का इलाज करते है
पी एच सी में सफाई कर्मी की तैनाती न होने के कारण सफाई की ब्यवस्था अच्छी नही हो पाती है पी एच सी के प्रभारी को हमने 15 दिन पहले साफ सफाई के लिए कहा था यदि साफ सफाई की ब्यवस्था सही न दिखी तो विभाग के खिलाफ कठोर कर्यवाही की जायेगी

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *