Breaking News

पुलिस कस्टडी में गवाही के लिए पहुंचे कैदी पर जानलेवा हमला

मिस फायर के कारण बाल-बाल बचा विचाराधीन कैदी प्रिंस

बेगूसराय (कोर्ट)/संवाददाता : अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पियूश कमल दीक्षित के न्यायालय से वापस हाजत जा रहे हत्या मामले के आरोपी मटिहानी थाना अंतर्गत बदलपुरा निवासी प्रिंस कुमार उर्फ पीके एवं रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर निवासी संजीव कुमार पर अपराधियों ने गोली चलाई परन्तु मिस फायर होने के कारण विचाराधीन कैदी की जान बच गयी। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी रंजीत कुमार सिंह एवं रामजीवन शर्मा अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया परन्तु भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार होने में सफल रहे। घटना के बाद दोनों विचाराधीन कैदी एडीजे प्रथम की अदालत में आकर एक लिखित आवेदन देकर भागे हुए अपराधी की पहचान करते हुए रतनपुर के रजनीश कुमार एवं रामदीरी के मनीष कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी। सत्रवाद संख्या 450/17 (नगर थाना कांड संख्या 135/17) में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में उपस्थित हुए। बताया जाता है कि गवाही संपन्न होने के बाद दोनों विचाराधीन कैदी अदालत से हाजत की ओर जा रहे थे इसी क्रम में जैसे ही कैदी न्यायालय से बाहर सड़क पर निकले बाईक पर सवार अपराधियों ने विचाराधीन कैदी प्रिंस कुमार पर गोली चलाई लेकिन मिस फायर होने के कारण वह बाल-बाल बच गया। दिन दहाड़े न्यायालय परिसर से बाहर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के प्रयास से पुलिस के प्रति अपराधियों के बेखौफ होने की सबूत जगजाहीर हो गयी है। एसपी कार्यालय से महज दस कदम की दूरी पर बाईक पर सवार अपराधियों द्वारा विचाराधीन कैदी की हत्या की कोशिश से हर कोई हैरान है। इस संबंध में विचाराधीन कैदियों द्वारा बताया गया कि रजनीश कुमार एवं मनीष कुमार बाईक से आये थे और रजनीश ने प्रिंस पर गोली चलाई परन्तु मिस फायर हो गया। सूत्रों के अनुसार विचाराधीन कैदी प्रिंस कुमार उर्फ पीके पर आरोपी मनीष के भाई रामचन्द्र कुमार उर्फ मिंटू की हत्या का आरोप है। जिसका बदला लेने के लिए मनीष और रजनीश ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अपराधी ने जिस समय गोली चलाई उस क्रम में मिस फायर होने के बाद हथियार जमीन पर गिर गया परन्तु अपराधी जमीन से हथियार उठाकर एसपी कार्यालय के सामने से फरार हो गये। जिसका पूरा दृष्य एसपी कार्यालय के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई होगी, जिसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए। इधर घटना के करीब दो घंटे के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार एवं एएसपी मिथलेश कुमार अदालत परिसर पहुंचे और विचाराधीन कैदियों के साथ-साथ उन्हें गवाही के लिए ले जाने वाले पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। जिसके बाद एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। साथ ही बताया कि पुलिस इस बात पर भी गंभीरता से जांच कर रही है कि विचाराधीन कैदी के द्वारा अपने पक्ष में केश मजबूत करने के लिए तो इस तरह का ताना-बाना नहीं बूना है। मामला जो भी हो लेकिन न्यायालय व एसपी कार्यालय के निकट हुई इस घटना ने अपराधियों के मनोबल को बढ़ता हुआ देखा जा सकता है।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *