Breaking News

बिहार :: अश्लील भोजपुरी गाना के खिलाफ लड़कियों ने किया सड़क जाम 

हरलाखी/अब्दुल माजिद:प्रखंड क्षेत्र के गंगौर गांव में भोजपुरी अश्लीन गाना के खिलाफ जागरूकता अभियान संस्था गंगौर की लड़कियों ने एनएच 104 सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान लड़कियों ने संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा व जनाधिकारी पार्टी के छात्र परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया राज के नेतृत्व में शांति निकेतन स्कूल से लेकर बैंक चौक होते हुए हाई स्कूल के बाजार चौक तक पैदल मार्च कर नारी का सम्मान जहां हैए संस्कृति का उत्थान वहां हैए अश्लीन गाना बंद करो जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही हाई स्कूल के पास सड़क जाम कर धरने पर बैठ गयी। संबोधित करते हुए प्रिया राज ने कहा कि आज समाज में अश्लीन गाना का प्रचलन इस कदर है कि हम लड़कियों को घर से निकलने में काफी परेशानी होती है। हर चौक चौराहों पर अश्लीन गाना बजने से हम बेटियां अपने आप को कुंठित महशुस करते है। इसलिये अब बहुत हो गया और अश्लीन गाना को बंद करना ही होगा। अन्यथा जो लोग अश्लीन गाना बजायेगाए उसके यहां हम लडकियां तोड़फोड़ भी कर सकते है। क्योंकि नारी अब अपना अपमान बहुत सहन कर लिया। वही संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने कहा कि आज भी हमारे समाज में बेटियों को पढ़ाने लिखाने के वजाय कम उम्र में ही शादी कर दी जाती है। जिससे बेटियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। दहेज़ प्रथा तो हम बेटियों को गुलाम बना कर रखा हुआ है। इन सामाजिक अभिशाप से हम बेटी अपने आप को उपेक्षित महसूश कर रहे है। इसलिये अब समय आ गया है हम बेटियो को अपने हक अधिकार के लिये घर की दहलीज से बहार निकल कर सड़क से सदन तक जाना ही होगा। राजनेताओ को हमारी बातों को मानना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिट्टू कुमारी मिश्रा व संचालन प्रिया राज ने किया। मौके पर फुलहर पंचायत के पूर्व मुखिया अनीता देवीए सामाजिक कार्यकर्त्ता हरिश्चंद्र यादवए रिंकू कुमारीए कोमल कुमारीए अंजनी कुमारीए रानी कुमारीए पूजा कुमारीए मीरा कुमारीए प्रीति कुमारी समेत सैकड़ो लड़कियां मौजूद थी।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *