Breaking News

बिहार :: आमस में ट्रक ने बस में मारी टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल

आमस।गया।स्थानीय थाना क्षेत्र के चण्डीस्थान के पास जीटी रोड पर शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस में ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। इस हादसे में बस पर सवार दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गये। इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है। सभी घायलों को पीएचसी व निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब जीटी रोड के किनारे रेश्मी नामक यात्री बस के चालक पैसेंजर उतार रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बस को धक्का मार दिया। हादसे के समय बस पर साठ से अधिक यात्री बैठे थे। घटना का कारण ट्रक चालक को नींद में होना बताया जाता है। ट्रक व बस को स्थानीय थाने की पुलिस ने कब्जे में कर ली है। घायलों में रफीगंज निवासी मुकेश कुमार , ओबरा के वाजितपुर निवासी इसरत खातून व उनेजा खातून, आमस के हृदयचक निवासी सतेन्द्र यादव, बनकट निवासी मनी यादव, गुरुआ भरौंधा उमेश यादव, शेरघाटी निवासी रामजी प्रसाद व अनिल प्रसाद , इमामगंज के बड़हीखाप निवासी पनमा देवी, विमला देवी, रजनीश कुमार शामिल हैं। अल्ला का शुक्र है कि जिंदा बचा हूंटाटा-जमशेदपुर से रफीगंज जा रहे बस यात्री मो. राशीद ने बताया कि ट्रक ने इतने जोरदार धक्का मारा कि बस में अफरा-तफरी मच गई। बस से उतरने को ले सवारियों में आपाधापी मच गई। जिसमें कुछ लोग घायल हुये हैं। यह अल्लाह का शुक्र है कि बड़ी घटना के बाद भी सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद यात्री काफी सहमे थे। एम्बुलेंस को ले यात्रियों ने किया हंगामा किया।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *