Breaking News

बिहार :: आरपीएसएफ कालेज में गायन के साथ ही नृत्य व पेंटिंग में भी बच्चों ने दिखाए जलवे

आरिफ हुसैन,बेगूसराय : आर्ट एण्ड क्राफ्ट कालेज एवं सूलोचना सामाजिक संस्थान के द्वारा पेंटिंग, सिंगिंग, डांस कम्पीटिशन का समापन मंगलवार को आरसीपीएसएम आर्ट एण्ड क्राफ्ट कालेज के प्रांगण में हुआ। विगत चार दिनों से शहर के लोहियानगर मोहल्ले में आयोजित पेंटिंग गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के आखिरी दिन विभिन्न स्कूलों के लगभग पांच सौ बच्चों ने अपनी प्रतिभा से समां को बांधा। समापन समारोह का उद्घाटन कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्रीराम त्रिपाठी ने कहा कि ये हम सबों के लिए गौरव का विषय है कि हमारी भूमि जो इतिहास के पन्नों में अमर हैं। उस गौरवशाली भूमि के भविष्य को संवारने का जो जिम्मा हमारे उपर था अब उसका निर्वहन करने के लिए हमारी भावी पीढ़ियां सजग हो रही है। बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर मैं अचंभित हूं। मौके पर पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि सचमुच यह घरा प्रतिभाओं की जननी है। इन मासूम से चेहरों के पीछे छिपे कलाकारों को देखकर मे। शब्द विहिन हूं इन्हीं प्रतिभाओं के दम पर जिला राष्ट्रीय फलक पर अपनी स्वर्णिम छाप छोड़ेगा। जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि सरकार कला के क्षेत्र में निरंतर बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना के लिए कई जन लाभकारी योजना चलाती है पर इन योजनाओं का लाभ हमारे होनहार बच्चों को नहीं मिल पाता हो ऐसे में हमारा दायित्व है कि बच्चों का मार्गदर्शन करे। प्रतिभावान बच्चों को उनका हम दिलवाने का कार्य करे। समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने बच्चों को शुभकामना देते हुये कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को उनके पसंद के अनुरूप भविष्य निर्माण करने दें ताकि आने वाले दिनों में बिना किसी बोझ के बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सके। आरसीपीएसएम आर्ट एण्ड क्राफ्ट कालेज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह प्रतिभा सम्पूर्ण जिले को गीत संगीत और पेंटिंग के क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलाएगा। कालेज के सचिव इन्द्रमोहन प्रसाद ने तमाम अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों की मौजूदगी व आशीर्वन से इन बच्चों की हौसला बढ़ेगा। कार्यक्रम के संचालक अमित जयसवाल ने प्रतियोगिता में सम्मलित हुए सभी प्रतिभागियों से कहा कि आप सबमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है। हार जीत से कतई हताश नहीं होना चाहिए। डायरेक्टर रविन्द्र मनोहर ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हमारा कालेज आगे भी करता रहेगा। जिससे बच्चों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा अपना हुनर और जजवा दिखाने का। मंच संचालन चन्द्रशेखर कुमार ने किया। कालेज के कमिटी सदस्य संजीत श्रीवास्तव, अमित जयसवाल, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, उमेश शर्मा, मनीष कौशिक, अमित कुमार, रजत, अंजली प्रिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। मौके पर मृत्युंजय वीरेश, ब्रजमोहन प्रसाद, सिकंदर, अनिल पतंग, डा. धीरज, डा. निरंजन चौधरी, सुभाष कुमार, प्रकाश कुमार, संतोष कुमार प्रभाकर, पूजा कुमारी, अमृता भारती, निशांत कुमार, राघव सिंह, आयूष ईश्वर थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *