Breaking News

बिहार :: आशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन

आरिफ हुसैन, बेगूसराय : मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर आशीर्वाद बाल भवन द्वारा द्वितीय आशीर्वाद बाल नाट्य महोत्सव बाल लीला का आयोजन किया गया। बाल लीला का उद्घाटन डीडीसी कंचन कपूर, प्रख्यात साहित्यकार व नाटककार ऋषिकेश सुलभ, लावण्या कीर्ति सिंह, एचओडी नाट्यकला संकाय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, डा. ओम राजपूत प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी, डा. सुरेश राय, संजय कुमार निदेशक बाईट कम्प्यूर्ट्स एवं जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी वक्ताओं ने नाटक के महत्व को विस्तार से बतलाया। प्रख्यात नाटककार ऋषिकेश सुलभ ने नाटक के समाज का आईना बतलाया एवं बच्चों के विकास के लिए उपयोगी बतलाया। डा. ओम राजपूत ने कहा कि नाटक के माध्यम से बच्चों के विकास पर ध्यान देने व समाज परिवार में बच्चों के लिए जगह देने की बात कही है। डा. सुरेश राय ने आशीर्वाद रंगमंडल को धन्यवाद दिया कि रंगमंडल ने जिला को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्कापित करने का कार्य किया है। एचओडी लावण्या कीर्ति सिंह ने नाट्कला पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण रंगमंडल सचिव अमित रौशन एवं अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। प्रथम दिन शिशु नाट्य विद्यालय गवाहटी, आसाम की प्रस्तुति खेल ना का मंचन माणिक राय के निर्देशन में किया गया। नाट्य प्रदर्शन से बच्चे और अभिभावक गदगद हो गए। इस नाटक में खेलना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन पढ़ाई के बाद यह बाल कलाकारों के बच्चों ने अपने नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को शिक्षा दिया। खासकर नाटक में चार खिलौने ट्रेन, तोता, गुड़िया एवं एक कुत्ते के पुराने खिलौने वाले दुकान जो पिछले दस वर्षों से बंद कर दिये गये थे। खिलौने बोर हो रहे थे और बच्चों को जो उन खिलौने से खेला बंद कर दिये थे। उसे पुर्नजीवित कर प्रयास किया। बाल कलाकारों के नाटक को देखकर कहीं सिनेमा हाल से ज्यादा दिनकर भवन में मंगलवार को देर रात्रि तक बच्चों व अभिभावकों ने आनंद उठाया। खेलना नाटक में डॉग की भूमिका जुईन अहमद, तोता सुष्टि शर्मा, बार्बी डॉल वौन कलिता, ध्रुव हजारिका, जुविन दास, धीरज दास ने अच्छा अभिनय किया। अंत में कलाकारों को वरिष्ठ चित्रकार सीताराम ने अंगवस्त्र प्रदान किया एवं नाटककार ऋषिकेश सुलभ ने निर्देशक को प्रतीक चिह्न प्रदान किया। बाल लीला के आयोजन में अमित रौशन, कुंदन कुमार, मकसुदन, उमाशंकर, संदीप कुमार, सचिन, अरूण, ललन प्रसाद सिंह ने कार्य किया।

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *