Breaking News

बिहार :: औंगारी छठ धाम का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

नालंदा/एकंगरसराय-कुमार सौरभ: ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारी धाम में लगने वाली कार्तिक छठ मेले को लेकर तालाब घाटों का निरीक्षण डीएम डॉ. त्यागराजन एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से किया। डीएम एवं एसपी ने तालाब घाटों के चारो तरफ पैदल घुम घुम कर स्थिति का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद डीएम डॉ.त्यागराजन ने उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि औंगारीधाम ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, यहाँ राज्य समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में लोग भगवान सूर्य को अघ््र्य प्रदान करने के लिए पहुँचते है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों व भक्त श्रद्धालुओ को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। तालाब में किये गये बांस के बैरिकेटिंग पर असंतोष जताते हुए उपस्थित अधिकारियों को मजबूत बांस से सही ढंग से बैरिकेटिंग कराने का आदेश दिया। तालाब के सीढ़ी में काई रहने के कारण फिसलन पर भी सफाई कराने का आदेश दिया। तालाब के कुछ भाग में सीढ़ी क्षतिग्रस्त रहने के कारण उस जगह पर बांस से उस रास्ते को बंद कर देने का आदेश भी दिया। उन्होंने तालाब घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, नाव, गोताखोर, शौचालय, बिजली, रौशनी, वॉच टावर, चेंजिग रूम, सीसीटीवी कैमरा, वाहन पार्किंग, पेयजल, मेडिकल टीम आदि चीजों के बारे मे उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। इस अवसर पर एसडीओ सृष्टिराज सिन्हा, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ नवलकान्त, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुरेंद्र शर्मा, विद्युत कनीय अभियंता कृष्णदेव कुमार यादव, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, अश्विनी कुमार, राजीव प्रसाद सिंह, बीएन यादव, नवल पाण्डेय, ई.आशुतोष कुमार समेत कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *