Breaking News

बिहार :: कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर 120 छात्र-छात्रायें बनेंगे स्वाबलंबी ।

वजीरगंज (गया ) बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत बिहार कौशल विकास मिशन से सम्बद्ध सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट एकेडमी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 120छात्र-छात्रायें कम्प्यूटर का सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे ।इस के अन्तर्गत इस केन्द्र में सरकार द्वारा 90दिनों का निःशुल्क कम्प्यूटर एवं स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ,जिससे युवा वर्ग के लोगों को स्वरोजगार एवं कम्प्यूटर सेक्टर में नौकरी पाकर स्वावलंबी बन सकते हैं ।केन्द्र के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि 8 जुलाई से प्रारम्भ इस केन्द्र में कम्प्यूटर का स्मार्ट उपयोग ,संवाद कौशल पर पकड़ एवं कैरियर के लिये मृदु कौशल का कुशल प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में कुल अभी 60 विद्यार्थी का क्लास प्रारम्भ है ,शेष 60विद्यार्थी का बैच 1अगस्त से प्रारम्भ होगा ।उन्होंने बताया कि ई -लर्निँग के माध्यम से छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर के 150 से भई ज्यादा अप्लिकेशन सिखाई जा रही है।प्रशिक्षण पा रही प्रियंका ,अलका भारती ,खुशबू केशरी ,मोन्टी भारती ,नेहा कुमारी ,चाँदनी कुमारी ,राजेश कुमार ,अभिषेक कुमार ,प्रभाषिनी कुमारी ,सुभाषिनी कुमारी ने बताया कि आधुनिक युग में कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है।एक ग्रामीण छात्रा खुशबू केशरी ने बताया कि मैं कम्प्यूटर सीखकर अपने गाँव के गरीब लोगों को निःशुल्क शिक्षा दूँगी ।क्योंकि कम्प्यूटर शिक्षा के बिना आज मनुष्य निरक्षर के समान है । सभी प्रशिक्षु छात्र छात्रायें इस ई -लर्निँग कम्प्यूटर प्रशिक्षण में उत्सुक होकर प्रशिक्षण ले रहें हैं।इस मौके पर सेंटर सहायक सुनील कुमार सुमन ,जितेंद्र कुमार ,श्रवण कुमार( बिट्टू ),सन्नी कुमार ,सहित सभी प्रशिक्षु छात्र छात्रायें मौजूद थे ।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *