Breaking News

बिहार :: खराब चावल आपूर्ति करने वाले मिलरों को चावल बदलने का आदेश

नालंदा/बिहारशरीफ, (कुमार सौरभ) : जनवितरण प्रणाली का लक्ष्य गरीबों तक सहजता से खाद्यान्न पहुंचाना है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा पीडीएस सिस्टम में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाएं। जनवितरण प्रणाली की दुकानों में अच्छी क्वालिटी का चावल उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने काफी सख्त रुख अपनाते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि जिन जिन मिलरों के द्वारा खराब क्वालिटी का चावल गोदामों में दिया गया है, उसे जॉच करें एवं 30 अक्टूबर तक अच्छी क्वालिटी का चावल गोदामों में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिन मिलरो द्वारा चावल नही बदला जाता है उनका मिल सीज करें। अगर इस में गोदाम प्रभारियों की भी मिलीभगत पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई किए जाएं। जिलाधिकारी में अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी की जो भी शिकायतें आती है उसे गंभीरता से लें एवं उसकी अच्छी तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करें। जिन् प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध ज्यादा शिकायतें आ रही है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने को भी कहा गया। आगामी रबी सीजन में धान अधिप्राप्ति की अभी से तैयारी करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से कहा कि पिछले सीजन में जिन लोगों के द्वारा 100 क्विंटल से अधिक धान की आपूर्ति की गई है उनका वेरिफिकेशन कर लें, जिससे कि वास्तविक रुप से धान उपजाने वाले ही अधिप्राप्ति प्रक्रिया का लाभ उठा पाए, बिचौलिए नहीं। नए सीजन में किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू करने संबंधी प्लानिंग अभी से कर लेने को कहा गया। टैगिंग से पूर्व मीलों का वेरिफिकेशन एवं विभागीय निर्देश के आलोक में नए गोदामों के चयन संबंधी करवाई भी करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि मिलरों तथा गोदामों का वेरिफिकेशन पूरी सजगता एवं सतर्कता से करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा गया कि छठ से पूर्व सभी लाभुकों को गेहूं एवं अन्य खाद्य सामग्री मिल जाए, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। गड़बड़ी करने वाले डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्यवाही किए जाएं। अनुमंडल पदाधिकारियों ने बताया कि हिलसा में एक डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं एक पीडीएस का लाइसेंस रद्द किया गया है। बिहारशरीफ में तीन लाइसेंस रद्द हुए हैं व एक डीलर पर प्राथमिकी हुआ है। राजगीर में एक पीडीएस डीलर का लाइसेंस कैंसिल किया गया है। मध्यान्ह भोजन के लिए दिए जाने वाले चावल की भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन के प्रभारी पदाधिकारी को कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी होने पर नीचे से ऊपर सभी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, ज्योति नाथ शाहदेव सृष्टि राज सिन्हा जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरावं, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता रामबाबू, डीपीआरओ लालबाबू सभी मार्केटिंग ऑफिसर एवं गोदाम मैनेजर तथा अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *