Breaking News

बिहार :: गोविंद हरे से गूंजा सिमरिया धाम : स्वामी धर्म दास जी

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार -संवाददाता: पतित पावनी सिमरिया धाम का गंगा नदी तट गोविन्द हरे, गोपाल हरे के जयघोष से मंगलवार की सुबह गूंजता रहा। पुलिस जवानों, पुलिस घुड़सवारों, बैण्ड बाजे के साथ, निर्वाणी, निर्मोही एवं दिगम्बर अखाड़ा के महंथ, संत, अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ एवं सिद्धाश्रम मां काली धाम के संस्थापक करपात्री अग्निहोत्री स्वामी चिदात्मन जी महाराज की अगुवाई में हजारों हजार महिलाओं व पुरुष ने कुंभ क्षेत्र का प्रथम परिक्रमा सिद्धाश्रम मां काली धाम के ज्ञानमंच से प्रारंभ होकर राम घाट होते हुए रिंग बांध के रास्ते चकिया झील में बने पर्णकुटीर का परिक्रमा करते हुए राजेंद्र पुल के नीचे से महाकुंभ ध्वजारोहण स्थल का परिक्रमा करते हुए मेला क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए पुनः ज्ञानमंच पहुंचा। इसके बाद ज्ञानमंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सिमरिया से बिहार, मिथिला से श्री अवध का जुड़ाव हुआ है। मिथिला व अवध का संबंध अनादिकाल से रहा है। चार किलोमीटर का विशाल भीड़ के साथ प्रथम परिक्रमा विलक्षण परिक्रमा रहा। आगामी 19 अक्टूबर को प्रथम शाही स्नान (पर्व स्नान) हैं। वहीं निवार्णी अखाड़ा हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंथ धर्मदास जी महाराज ने कहा कि सिमरिया देव कुंभ है। जहां देवता आकर स्नान करते है उसके बाद भक्तगण स्नान करते हैं। देवलोक व पृथ्वी लोक में ही कुंभ लगता है। कहा कि समाजिक, राजनीतिक व आर्थिक परिवर्तन सहित जो भी परिवर्तन हुआ है वह बिहार से ही हुआ है। सिमरिया धाम में अनादिकाल से देवकुंभ है। वहीं जल गोविंद मठ बाढ़ पटना के महंथ गजेन्द्र दास जी ने कहा कि गंगा की जो धारा इलाहाबाद में बहती है। वहीं धारा सिमरिया धाम में भी बहती है। धर्म ध्वजा को बांटना गलत है। धर्म ध्वज की ध्वजा पूरे युगों में लहरा रहा है। कहा कि परिक्रमा का बड़ा महत्व है। सर्व धर्म सद्भाव की जननी बिहार की भूमि है। वहीं हनुमानगढी के महंथ महाबली जी महाराज ने कहा कि जाति पात भेदभाव से पड़े हैं। बिहार जगतगुरू है। श्रद्धा से कुंभ में गंगा में डुबकी लगाये। इस अवसर पर बनारस के बनारसी बाबू उर्फ संगीताचार्य, स्वामी प्रेमतीर्थ जी महाराज, हरिद्वार के स्वामी हठयोगी बाबा, सासाराम बिहार के स्वामी अंजनेश जी महाराज, दिगम्बर अखाड़ा के महंथ शिवराम दास जी, रंजीतेश जी, सुलभानन्द जी, नागेन्द्रननाथ जी, अभयानन्द जी महाराज, ज्ञानानन्द जी महाराज, प्रयाग से माधवानन्द जी, हरिद्वार से गंगानन्द जी, निर्मोही अखाड़ा के महंथ नंदराम दास जी महाराज, कौशलेन्द्रा जी महाराज, निर्मलानंद जी, गोपालानन्द जी, रंजीत दास जी, महंथ विंध्याचल दास जी सहित अन्य साधु संत व महंथ शामिल थे। जबकि परिक्रमा में अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ व सर्वमंगला परिवार के रविन्द्र ब्रह्माचारी जी, डा. बुद्धिनाथ मिश्रा, डा. घनश्याम झा, डा. विजय कुमार झा, प्रो. पीके झा प्रेम, विनय झा, महासचिव राजकिशोर सिंह, उषा रानी, मीडिया प्रभारी नीलमणि, सत्यानन्द, उमेशानन्द, श्याम किशोर सहाय, प्रभात झा, पटेल सिंह, नवीन सिंह, नृपेन्द्रानन्द जी, राजेश्वरानन्द, सुशील सिंह, दिनेश सिंह, हरिनाथ झा, पदमनाभ झा, बब्लू सिंह, संजयानन्द, संजय सिंह, गंगानन्द, सुलभ सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राम, लक्ष्मण, श्याम, आरएसएस के जिला कार्यवाह राजेश कुमार राजू सहित अन्य परिक्रमा में शामिल थे।
परिक्रमा की सुरक्षा व्यवस्था- कुंभ मेला का प्रथम परिक्रमा चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। बरौनी सीओ अजय राज, चकिया ओपी प्रभारी राज रतन, एफसीआई ओपी प्रभारी शैलेश कुमार, काली स्थान थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, कल्पवास मेला थाना प्रभारी पल्लव कुमार, बिन्दटोली थाना प्रभारी गौरी शंकर राम सहित सैकड़ों महिला व पुरुष पुलिस बल व घुड़सवार की देखरेख में परिक्रमा शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
विहिप के भी लोग परिक्रमा में शामिल- कुंभ क्षेत्र के प्रथम परिक्रमा में विश्व हिन्दू परिषद की भागीदारी से परिक्रमा में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। परिक्रमा में शामिल विहिप के साथियों ने परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते हुए अपने बैनर के साथ चल रहे थे। इस अवसर पर विहिप पटना क्षेत्र के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव, नगर अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, जिला सह मंत्री विकास भारती, बजरंग दल सह संयोजक राज कुमार, जिला संयोजक शुभम भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *