Breaking News

बिहार :: छठ को ले भाजपा नेताओं द्वारा घाटों का निरीक्षण

बेगूसराय  (आरिफ हुसैन) : शहर के सभी पोखरों एवं घाटों की साफ-सफाई से रूबरू होने जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जिला भाजपा बेगूसराय की पूरी टीम शहर के सर्वोदय नगर स्थित पोखर, नौलखा पोखर, बड़ी पोखर, तेलिया पोखर, साहेबा पोखर, बिशनपुर चतर्भुज पोखर, वाजिदपुर पोखर, ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पोखर सहित शहर के सभी पोखरों का जायजा लिया। सभी घाटों का निरीक्षण करने के उपरांत जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की जहां हम सभी भारतीय जनता पार्टी के लोग एक राजनीतक दल के कार्यकर्ता हैं वहीं अत्याधिक सामाजिक जिम्मेवारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ जगहों को छोड़कर लगभग सभी जगहों एवं पोखरों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था है। सभी पोखरों पर साफ-सफाई कर रहे मजदूरों एवं वहां के वार्ड पार्षदों को भी जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने आग्रह किया कि कल शाम तक घाट अच्छी तरह से तैयार हो जायंे ताकि यहां छठ घाट पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है कि साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था में कोई कमी ना रहे। उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा के द्वारा भी लगातार टेलीफोन के माध्यम से सूचना लिया जा रहा है एवं उनके द्वारा सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही मौके पर मौजूद मटिहानी पूर्व प्रत्याशी सर्वेश सिंह ने निगम पार्षद की सराहना करते हुए कहा कि अन्य वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष सभी पार्षदों ने जी जान से मेहनत की है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता ने छठ पर्व की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि स्वच्छता एवं लोक आस्था का यह महापर्व है। वार्ड पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि हम सभी रात-दिन एक कर जी जान से लगकर घाट को इस लायक बनाया ताकि किसी भी व्रती को कोई समस्या न हो। गर्व की बात यह है कि पूर्व में जहां कचरों का अंबार रहता था इस बार इस पोखर का नजारा देखने लायक है। उन्होंने कहा कि पूरे पोखरों को लाइट, बत्ती लगाकर भी सजाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व प्रत्यासी सर्वेश कुमार, वरिष्ठ नेता मिथलेश सिंह, ललन सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, पूनम देवी, रीता पासवान, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, राजेश अम्बष्ट, जिला मंत्री रौनक कुमार, कुंदन भारती, सीताराम सिंह, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, आलोक बंटी, मिलन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *