Breaking News

बिहार :: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित !

  • अल्पसंख्यक खुद को करें सुरक्षित महसूस:आरसीपी सिंह
    कुमार सौरभ ,नालंदा /बिहारशरीफ : महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में पुनः शामिल हुए जनता दल यू अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कवायद शुरु कर दी है। इसी कड़ी में आज नालंदा जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कि आयोजित जिला सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने अल्पसंख्यकों को एकजुट रहने और किसी प्रकार का डर नहीं रखने की बात कही। उन्होने अल्पसंख्यकों को सुरक्षित महसूस करने की बात कही और कहा कि यह संविधान प्रदत्त है। देश के संविधान में लिखा है कि जाति, धर्म, रंग, लिंग, क्षेत्र के नाम पर किसी प्रकार का विभेद नहीं किया जाना है। कुछेेक लोग अपने जरूरत के अनुसार सेक्युलर शब्द का प्रयोग करते हैं। शहर के सिटी पैलेस में आयोजित जिला सम्मेलन में उन्होंने सेक्युलर शब्द की परिभाषा समझाते हुए कहा कि यह शब्द आज का नहीं बल्कि सदियों पुराना रहा है जिस समय राजतंत्र होता था उस समय से यह शब्द चला आ रहा है लेकिन उस समय यह फैसला हुआ था कि सरकारी कामकाज में धर्म किसी प्रकार आड़े नहीं आना चाहिए। धर्म का हस्तक्षेप सरकारी काम में नहीं होना चाहिए। धर्म धार्मिक आस्था की बात है। कुछ लोग जानबूझकर अपना उल्लू सीधा करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां लोकतंत्र में जनता द्वारा चुने गए व्यक्ति हीं शासन करता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सेक्युलर शब्द की पृष्ठभूमि को समझते हुए इसके जंजाल में नहीं फंसे। उन्होंने कहा कि जब से बिहार में नीतीश सरकार की सत्ता आई है तब से बिहार में दंगों पर लगाम लगा है। पूर्व में जहां लगातार दंगे होते थे। उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के मौसम में कई तरह के लोग सुपारी लेकर घूमते रहते हैं और माहौल खराब करने की कोशिश करते है।ं सब लोग सचेत रहें हाथ में हाथ जोड़कर रहें और किसी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा में काफी पिछड़ा था खासकर मुस्लिम और दलित शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे थें। नीतीश कुमार की सरकार ने सबको शिक्षा से जोड़ने का काम किया। मदरसा में भी बेहतर शिक्षा हो इसकी व्यवस्था की गई। सरकार द्वारा मदरसा को मजबूत करने के लिए कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ रहने के बाद हमने 18 घोषणा की जिसमें 9 घोषणा मुसलमान भाइयों के लिए हुआ। उन्होंने लोगों से अपील किया कि बच्चे बच्चियों को तालीम दें ताकि वे हुनरमंद हो अपना समाज का एवं बिहार का नाम रोशन कर सकें। आज बिहार के बच्चे चाहे किसी धर्म के हो देश के कई भागों में उच्च पदों पर शामिल है। सरकार का प्रयास है जितने संसाधन है संस्थान संस्थान हैं मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का काम किया जा रहा है चाहे वह शराब हो, दहेज प्रथा हो या बालविवाह सरकार का प्रयास है कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करके ही बिहार को विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक क्षेत्र को अच्छी तरह जानते हैं पहचानते हैं और सबकी चिंता करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मो सलीम, अंजुम आरा, जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद सिन्हा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सुल्तान अंसारी, असगर समीम, मुन्ना सिद्दीकी, सैयद मोहसिन अली, डॉ इमामुल हक, गुलफसन जबी, डॉ विपिन कुमार यादव, गुलरेज अंसारी उर्फ नदीम जफर, बाबर मल्लिक, आफताब आलम, विपिन चंद्रवंशी, मो जहांगीर, मो जमील, महमूद बख्खो, वकील खान, एहसान खान, अरूण कुमार वर्मा, अतिकुर रहमान, पप्पु बनौलिया, रिशु कुमार, कयूब अंसारी, मुन्ना मलिक, नईम अख्तर, मुन्नी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *