Breaking News

बिहार :: जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार।

गया । जदयू के महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल को आज बहुत बड़ी राहत मिली।पटना के एडीजे 2 अखिलानंद की अदालत ने राजु वर्णवाल को अपहरण को लेकर निर्गत गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने एवं जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत याचिका पर स्वीकृति प्रदान कर दी।वही अधिवक्ता मदन तिवारी ने बताया कि पटना के वरीय अधिवक्ता जनार्दन राय ने अग्रिम जमानत याचिका अदालत में दायर की थी।अधिवक्ता मदन तिवारी के अनुसार पटना व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलानंद ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की।अधिवक्ता श्री तिवारी ने कहा कि पटना पुलिस ने राजू वर्णवाल के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में अनुसंधान कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस डायरी समर्पित कर दी।अदालत ने पूर्व में दायर प्रतिवाद के आलोक में राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के खिलाफ भादवि की धारा 363, 379, 447 एवं में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया।फिर गैर जमानती वारंट जारी किया।अधिवक्ता श्री तिवारी के अनुसार राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने पटना के जिला जज के सामने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। एडीजे 2 ने आज अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए याचिक स्वीकार कर लिया।बता दे कि यह मामला पटना के कृष्णनगर थानें में जनता दल यूनाईटेड के गया महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल, पिता रामचन्द्र प्रसाद एवं शत्राध्न भदानी दोनों निवासी समर्पण भवन, रमना रोड गया के विरूद्ध् दर्ज वाद संख्या249/15 जो कि 14 अक्टूबर 2015 को सोनम नारायण पति हर्षवर्ध्न नारायण द्वारा उक्त थानें में दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज वाद संख्या में आईपीसी की धरा 447/364/379/34 लगायी गयी है। पटना न्यायिक दण्डाध्किरी दर्ज मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *