Breaking News

बिहार :: जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

बेगूसराय-आरिफ हुसैन, संवाददाता : 16 नवम्बर को जिला जनता दलयू सम्मेलन को सफल ही नहीं ऐतिहासिक हो की सफलता के लिए जिला जनता दलयू प्रखंड कमिटी, प्रकोष्ट कमिटी, पंचायत अध्यक्ष की बैठक जिला जदयू कार्यालय बेगूसराय में प्रखंड अध्यक्ष अबध शर्मा की अध्यक्षता में की गई जिसमें बेगूसराय प्रखंड से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी के संबंध में निर्णय लिया गया। जिसमें बेगूसराय प्रखंड प्रभारी सह जिला प्रवक्ता अरुण महतो भी उपस्थित थे। अरुण महतो ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में एक नई जोश और उर्जा उत्पन होता है और पार्टी संगठन में मजबूती आती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने सभी संकल्प को पूरा करने की दिशा में मजबूती के साथ प्रयास कर रही है। चाहे सात निश्चय हो या शराबबंदी नशामुक्ति अब बाल विवाह हो, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां। इस अवसर पर उपस्थित शिव शंकर सिंह, रामराज महतो, रविन्द्र कुमार निराला, पांडव कुमार, सुनील कुमार, सुनैना देवी, धर्मपाल शर्मा, दिलीप शर्मा, शिव दत्त सिंह, अरविंद शर्मा, बहोर राय, पंकज राय, रामकल्याण राय, दिलीप राय अशरफ अली एवं अन्य साथी उपस्थित थे। वहीं जदयू नेता अनिल पटेल के बाघा स्थित आवास पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू नगर एवं जिला की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष एवं नगर प्रभारी राखी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ जदयू नेता प्रो. आलोक वर्द्धन एवं जिलाध्यक्ष मुकेश जैन उपस्थित थे। मौके पर राखी देवी, पूनम सिन्हा, रामाशीष पोद्दार, घनश्याम महतो, ब्रजकिशोर सिंह, मनोज हिसारिया, गौतम सिंह, मुकेश कुमार, वरूण कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कुमार, मो. मंजर, मो. किसमत उपस्थित थे। वहीं बरौनी प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष हाफिज मो. मंसूर, जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष एहतेशामुल हक, महासचिव जुलफकार, जिला सचिव निंगा मो. शाहिद आदि ने बैठक में भाग लिया। जिसमें 16 नवम्बर को दिनकर भवन में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील किये। वहीं जदयू जिला कार्यकारिणी समिति प्रकोष्ट की बैठक रविवार को हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ट के लाल बहादुर महतो ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामबहादुर पंडित, अशोक कुमार पंडित, सुरेश चौधरी, डा. नंद प्रकाश सिंह, सचिव विजय महतो, अर्जुन साह, अरूण राय, महासचिव चंन्द्रमौली राम, विमल किशोर, विनोद तांती, विन्देश्वरी राम, मोहन चौधरी, राजदेव तांती आदि थे।
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को महेश्वर सिंह पुस्तकालय वीरपुर में जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष शम्भू पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 16 नवंबर को दिनकर भवन में होने वाले जदयू जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं संगठन की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं की पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पार्टी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार, मुखिया पंकज कुमार सिंह ने दहेज व बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से की। इस अवसर पर प्रमोद पासवान, फूलचंद यादव, राजन कुमार, नंदन कुमार, अशोक दास, कौशल राय, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बीस सूत्री कार्यालय में रविवार को जदयू कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता की संयुक्त बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता बरौनी प्रखंड जदयू अध्यक्ष शम्भू कुमार सिंह ने किया। बैठक में कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता को दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह के विषय पर विस्तारपूर्वक अपनी विचार व्यक्त किया वक्ताओं ने। साथ ही आगामी 16 नवम्बर को जिले के दिनकर भवन में आयोजित जिला सम्मेलन में अधिकाधिक कार्यकार्ताओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराने की भी अपील किया गया। मौके पर बैठक प्रभारी नारायण सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष राम नरेश सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, राम मिलन सिंह, रामानुज कुमार, प्रभु सिंह, सुधा देवी, बबलू कुमार, चन्द्र प्रकाश शर्मा, मो. जुल्फीकार, मो. जब्बार, मो. मौद्देश्वर, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित सभी जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड जदयू की बैठक सैदपुर मे हुई अध्यक्षता केशरीनंदन मिश्र ने किया। बैठक मे 16 नवम्बर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। इसमें अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की गई। बैठक को पर्यवेक्षक विष्णुदेव मालाकार, जयजयराम महतो, रामचरित्र सिंह, रीजवान अली, मुकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार महतो, रामलग्न महतो, अशोक महतो, अनमोल कुमार सिंह आदि ने विचार रखे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *