Breaking News

बिहार :: थाना से महज 500 मीटर की दुरी पर तीन दुकानों में चोरी !

गया/टिकारी:-टिकारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलहड़िया मोड़ के समीप रविवार की रात चोरो ने तीन बंद दुकानों को निशाना बना नगद सहित अन्य सामान ले उड़े । पीड़ित दुकानदारों के अनुसार तीनों दूकान के पीछे से छप्पर उखाड़ कर दूकान में प्रवेश किये और दूकान में रखे नगद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली । चोरो ने एक मिठाई की दूकान एवं दो खैनी की दूकान को अपना निशाना बनाया। श्रीराम होटल के संचालक रामजी साव ने बताया सोमवार की सुबह जब दूकान खोला तो चोरी का पता चला।चोरो ने दूकान के एसबेस्टर को उखाड़ दूकान में प्रवेश किये और करीब इक्कीस हजार नगद, इन्वर्टर, एलईडी बल्ब, मिठाई, एवं पित्तल के दो परात की चोरी कर ली ।वहीँ खैनी दूकान संचालक महेंद्र प्रसाद के दूकान का छप्पर उखाड़ करीब सात हजार नगद सहित अन्य सामान और एक अन्य खैनी दूकान संचालक रामबृक्ष साव के भी दुकान से चोरो ने नगद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली । यहाँ यह बता दें कि तीनो दूकान के पीछे खेत है एवं आशंका जताई जा रही है कि चोरो ने उसी दिशा से आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा । अचानक हुई तीन दूकानइ चोरी एवं टिकारी थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दुरी पर हुई चोरी से लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़ा कर रहे है। पीड़ित रामजी साव द्वारा टिकारी थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया गया है । सुचना देने के चार घंटे के पश्चात् भी पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना नही किया गया था। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी संतलाल कुमार ने जिला में बैठक में व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा कि जानकारी नहीं होने की बात कही ।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *