Breaking News

बिहार :: दबंगों ने वृद्ध को चटवाया थूक, मुखिया समेत आठ के विरूद्ध मामला दर्ज

नालंदा/बिहारशरीफ-कुमार सौरभ:  नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड़ के अजयपुर पंचायत में एक सामंती सोंच के तहत दिये गये घटना को अंजाम के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। बिना दरवाजा खटखटाये धर में प्रवेश करना अजयपुर के 54 वर्षीय महेश ठाकुर को काफी महंगा साबित हुआ और उसे एक पंचायत बुला कर आसपास फैले चप्पल के बीच फर्श पर थूक फेंकवा कर उसे चटवाया गया इतना हीं नहीं महेश ठाकुर की महिला से चप्पल से पिटाई भी करायी गयी। इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी मुखिया दयानंद मांझी और गॉव के हीं दबंग धर्मेन्द्र यादव समेत आठ लोगों के विरूद्ध नूरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि जैसा की जानकारी मिला है कि आरोपी महेश ठाकुर खैनी मांगने गया था लेकिन उन लोगों का कहना था कि गलत मंशा से धर में प्रवेश किया। इसी बात को लेकर कल सुबह पंचायत बुलाया गया और फर्श पर थूक फेंकवाया गया और उसे चटवाया गया। महिला से उसे चप्पल से पिटवाया गया। यह एक अमानवीय मामला है। उन्होने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस प्रकार की घटना भविष्य में नहीं हो इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। उन्होने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। अब कुछ ऐसे भी कार्यक्रम चलाये जायेंगे जिससे लोगों में इस तरह की भावना समाप्त हो तथा प्रेम एवं सौहार्द का भावना का विकास हो। उन्होने कहा कि चूंकि यह मामला मुखिया से जुड़ा है लेकिन मामले में सरपंच या वार्ड सदस्य का कहीं से जुड़ाव होने की बात अब तक सामने नहीं आयी है। उन्होने बताया कि गांव के हीं धर्मेन्द्र यादव के इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इस मामले में नूरसराय थाना में एक कांड़ 233/17 दर्ज कर लिया गया है जिसमें धर्मेन्द्र यादव, रामवृक्ष महतो, अरूण महतो, नरेंद्र यादव, दयानंद मांझी, संजय यादव, राजेंद्र पंडित, रामरूप यादव के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नूरसराय थाना में पीड़ित से मुलाकात भी की एवं उसे आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने नूरसराय थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि छापेमारी तेज कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करें।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *