Breaking News

बिहार :: दस दिवसीय विधिक सहायता हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया

बेगूसराय,आरिफ हुसैन- संवाददाता : दस दिवसीय विधिक सहायता हेतु जन जागरण अभियान के तहत बेगूसराय प्रखंड के जिनेदपुर पंचायत स्थित जिनेदपुर गांव में तीसरे दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदर प्रखंड टीम के द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कानूनी सहायता एवं अन्य छोटे-मोटे घरेलू हिंसा से संबंधित समुचित बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर जुनेदपुर पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी, पीएलबी के सदस्य दिलीप सिन्हा, पवन बंधु सिन्हा, रंजन कुमार, रंजना कुमारी, जितेंद्र चौधरी, संतोष कुमार, पंकज कुमार, अनिता, कुमारी संतोष श्रीवास्तव एवं मुकुंद माधव सहित पीएलबी के पैनल लायर श्रीमती कमलेश कुमारी भी मौजूद थे
बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय की ओर से तेघड़ा प्रखंड के शोकहारा पंचायत के वार्ड नो में कुमारी वर्षा के नेतृत्व में पारा विधिक स्वयं सेवक मोना कुमारी, अमित कुमार, राजीव कुमार, रामानुज राय, अनुमंडल सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, महिला सरपंच पिंकू मिश्रा, उपसरपंच जय शंकर चौधरी, सरपंच पति राज कुमार मिश्र के साथ वार्ड नो में घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनकर उसे कलमबद्ध किया। निःशुल्क विधिक सहायता के हर बिंदु पर लोगों को जानकारी दी। वहीं आपराधिक मामले, दीवानी मामले, दुर्घटना बीमा वाद, पारिवारिक वाद, बिजली बैंक, श्रम विभाग आदि से संबंधित मामले को सुलह-समझौता के आधार पर निबटारा कराने की बात बतायी। इस अवसर पर वार्ड नो निवासी मो. नौशाद की पत्नी ने बताया वार्ड सदस्य शौचालय दिलाने के नाम पर दो हजार रूपये उनसे ले लिया और आज तक उसे शौचालय नहीं मिला। वहीं लाडली ने बताया कि उससे भी वार्ड सदस्य घर बनवाने के नाम पर पांच हजार रूपया ले लिया। लेकिन घर नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कई बार पैसे मांगने पर टालमटोल कर भगा देते हैं। विधि जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने ऐसे कई मामले स्वयंसेवकों को कलम बंद कराई। इस दौरान वार्ड 10 के पंच सुचित्रा देवी, वार्ड नो के पंच रंजना देवी, वार्ड नो के पंख शैलेंद्र ठाकुर और संवाददाता महंत रामजीवन दास जागरुकता अभियान में शामिल थे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *