Breaking News

बिहार :: दो दिवसीय कार्यशाला सह् प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

अरवल ब्यूरो : बिहार दलित विकास मिशन पटना के द्वारा प्लस टु जी0ए0 उच्च विद्यालय में जिले क्षेत्र के विकास मित्रों का क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला सह प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलापदाधिकारी ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष जानकारी दी जाएगी। आप सभी विकास मित्र जिला प्रशासन के एक तंत्र के रूप में हैं। आपके माध्यम से अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगो को ला पहुँचाया जा सकता है। आप सभी लोग अपने जिम्मेवारी को तत्पर्रता पूर्वक निर्वाहन करें। उन्होंने स्टुडेंड क्रेडिट कार्ड, आर्थिक हल युवाओं का बल, पक्की नली-गली, बिजली के अलावे अन्य प्रकार के योजनाओं के माध्यम से दी जाने वाली लाभ को पहुँचाने के लिए मदद मिलेगी। समाज के वंचित वर्ग तक विकास की रौशनी पहुँचाने में अपनी भूमिका तेजी से निर्वहन करें। सभी महादलित टोला को ओडीएफ घोषित करने में सहयोग करने का आहवान किया गया। गाँवों में जाकर शौचालय निर्माण के लिए लोगो को जागरूक करने का भी आहवान किया गया। साथ हीं लोगो को खुले में शौच से होने वाले विभिन्न प्रकार की बिमारियों के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया। ताकि लोग खुले में शौच करने से परहेज कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान 76 विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में सुधांशु कुमार, मृत्युंजय कुमार के अलावे अन्य लोग थे। जबकि प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्णा राम ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य भीखर रविदास, महिला हेल्पलाईन के सिम्पु कुमारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 रंजु के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *