Breaking News

बिहार :: नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार डरपोक सिंह – तेजप्रताप

टिकारी, गया।गरीब गुरबों को दबाने को भूल जब जब की जाए तब तब भगवान् श्रीकृष्ण अवतार लेंगे।गरीब गुरबों का राज लाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उक्त बातें प्रखण्ड के कमालपुर स्थित सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजद सुप्रीमो के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कही। अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अंदाज में बोलते हुए श्री यादव ने केंद्र एवं सूबे की सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि देश से भगवा झंडा को उखाड़ देंगे। नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार को डरपोक सिंह एवं अमित साह को गोबर प्रसाद की संज्ञा देते हुए कहा कि देश में लूट हो रहे है और सत्ता धारी लोग सोये है। यादव समाज को एकजुट होने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अब शस्त्र की पजाई की बारी आ गई है। अगली बार कुछ भी हो जाए गरीबों का राज लाना है। सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पलटू राम, कुर्सी राम एवं बिहार कुमार की संज्ञा देते हुए कहा कि साधू बनकर चोर जैसा लूट कर रहा है । सृजन घोटाले के सबूतो को दबाया जा रहा है । श्री यादव ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद सूबे के सभी विभाग चरमरा गए है लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है।कार्यक्रम का उदघाटन तेजप्रताप यादव ने फीता काट एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में बारी बारी से कई नेताओं ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया और केंद्र और सूबे की सरकार को जमकर लताड़ा और समाज को एकजुट होकर आगे आने की बात कही। समारोह का आयोजन सहदेव प्रसाद यादव फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण ने किया।समारोह में बेला विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व सांसद रामजी मांझी,महिला प्रकोष्ट के नेता सरस्वती देवी, प्रदेश छात्र राजद नेता आकाश यादव,पीकू आजाद,अरवल विधायक रविंदर यादव ,केसपा मुखिया अनिल यादव,राजद नेता अवधेस यादव,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बंटी यादव,राजद सचिव सुनील यादव,युवा राजद प्रदेश सचिव सुभाष यादव,जिला उपाध्यक्ष सिधेस्वर प्रसाद यादव जी,पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी सहित क्षेत्र के तमाम नेता शामिल हुए। समारोह में नेताओं के सम्बोधन के बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वहीँ दूसरी ओर समारोह में परंपरागत तरीके से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दूर दराज के पहलवानो ने अपनी कला कौशल का परिचय दे लोगो का मन मोह लिया।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *