Breaking News

बिहार :: पर्यावरण जागकरूता को लेकर साईकिल यात्रा 10 दिसम्बर को

आरिफ हुसैन,बेगूसराय : बेगूसराय को ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी बनाने के लिए साईकिल यात्रा 10 दिसम्बर को प्रस्तावित है। जिसको लेकर सोमवार को केडीएम होटल में प्रेस वार्ता की गयी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षण बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े शहर प्रदूषण के चपेट में आकर कराह रहे हैं, वजह है तो खुद का लपरवाह होना। अगर हम आज भी गंभीर नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में जो प्रदूषण का कोप लोगों को झेलना पड़ा उसे दूसरे शहर को भी झेलना पड़े। हमें कोशिश करना चाहिए कि नजदीक, आसपास के कार्यों का निपटारा साईकिल से ही करें। इससे स्वस्थ्य भी बने रहेंगे व प्रदूषण को कम करने में भी हम अपना योगदान दे सकेंगे। वहीं विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, व्यवसायी राज कुमार सिंह, शंभू कुमार, प्राइवेट स्कूल संघ के मुकेश कुमार, राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूर होना चाहिए, इसके लिए पौधे लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी भी स्थानीय लोग लें। जहां एक पेड़ कटे वहां पांच पौधे लगाने का संकल्प लें। वहीं आयोजन समिति के संयोजक पर्यावरणविद प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि बेगूसराय में पर्यावरण जागरूकता के लिए 10 दिसम्बर को ग्रीन साईक्लाथोन में आम और खास सब एक साथ साईकलिंग करेंगे। जिले के अधिकारी और गण्यमान्य स्कूली बच्चों के साथ साईकलिंग करेंगे तो दूसरी ओर इस मुहिम का हिस्सा बनने आ रहे हैं युवा के प्रेरणाश्रोत डीआईजी विकास वैभव, बेगूसराय के सपूत एआईएस रविन्द्र कुमार, एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार, बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी, सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक एवं कई गणमान्य व्यक्ति एक साथ साईकिल चलाते दिखेंगे। ये सभी ऐसे अधिकारी हैं जिनसे युवा को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गांधी स्टेडियम से सुबह सात बजे 10 दिसम्बर रविवार को साईकिल यात्रा शुरू होगी और बीएमपी 8 के ग्राउंड में समापन होगा। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा का नजारा भी देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि लगातार चार साल से पर्यावरण संरक्षण हेतु आम आवाम को संदेश देने के वास्ते बेगूसराय में ग्रीन साईक्लाथोन का आयोजन होता आ रहा है। इस बार 10 दिसम्बर रविवार को एक बार फिर आम और खास साईकिल पे सवार होंगे। पर्यावरण संरक्षण जो अभी एक ग्लोबल मुद्दा बन चुका है। पृथ्वी पर बढ़ती लोगों की बेतरतीब जनसंख्या, सीमित संसाधन के बावजूद लोगों को बढ़ती महत्वकांक्षा का ही नतीजा है कि आगे आने वाले समयों में पृथ्वी खत्म होने के रास्ते पर तेजी से बढ़ते जा रही है। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करनके लिए गांधी स्टेडियम से सुबह सात बजे यात्रा शुरू होगी और बीएमपी 8 के ग्राउंड में समापन होगा।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *