Breaking News

बिहार :: पुण्यतिथि पर याद किये गये लोहिया

नालंदा/बिहारशरीफ/थरथरी( बिहार व्यूरो)। अस्पताल मोड़ स्थित जदयू पार्टी कार्यालय में राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष बनारस प्रसाद ने बताया कि बिहार प्रदेश जनता दल यू के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला के पार्टी कार्यालय मे समाज सुधारक नेता डाॅ राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान एवं दहेज प्रथा व बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनता दजदू के पूर्व संगठन मंत्री प्रो अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, किसान नेता जगलाल चैधरी, महिला जिला अध्यक्षा श्रीमति बसुन्धरा देवी, जिला प्रवक्ता ई अजय पटेल, युवाध्यक्ष रंजीत कुमार, युवा प्रवक्ता रीषु कुमार, छात्र जदयू अध्यक्ष धनंजय कुमार देव, जनार्दन पंडित, कौशलेन्द्र कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं बारादरी स्थित नगर जदयू अध्यक्ष महमूद बक्खो की अध्यक्षता मे डाॅ राम मनोहर लोहिया की पूण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नेताओं ने कहा कि डाॅ. राम मनोहर लोहिया भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के सेनानी थे । वह गैर कांग्रेसवाद के शिल्पकार थे। लोहिया के समाजवादी आंदोलन की संकल्पना के मूल मे अनिवार्यता विचार और कर्म की अभय उपस्थिति थी। इस दौरान राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी मो असगर शमीम, प्रवक्ता रोहित कुमार सिन्हा, प्रमेश्वर महतो, ई अली अहमद एवं भगीरथ चन्द्रवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। थरथरी में महान समाजवादी नेता डा राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि प्रखण्ड़ जदयू द्वारा गुरूवार को मनाई गई। इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प दुहराये। कार्यकर्ताओं ने इस मौके को स्चच्छता अभियान से भी जोड़ा और कहा कि हर घर में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामिणों को प्रेरित किया जायेगा। जदयू कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह उन्मूलन, दहेज उन्मूलन के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुवे, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष शशिरंजन कुमार, आनन्द मोहन, मनोज कुमार, जहेन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार, नवल उर्फ जैलेन्द्र कुमार, उमाशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार, शत्रुधन मिस्त्री, सतेन्द्र कुमार वर्मा, एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *