Breaking News

बिहार :: बिहार मे बढ रही अपराधी धटनाओ का जड है राजनेता : पप्पू यादव

गया (अजय कुमार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे दहेजमुक्ति अभियान को तबतक सफलता नहीं मिल सकती है, जब तक राज्य में अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा नहीं दिया जाता है।राज्य सरकार को चाहिए की अंतर्जातीय विवाह करने वाली युवती को 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि तथा युवक को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाये।तभी राज्य से दहेज रूपी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में सफलता मिल सकती है।यह बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को औरंगाबाद जाने से पहले गया परिसदन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि मगध का यह क्षेत्र दबंगों, अपराधियों, माफिया, दलालों व नेताओं के गठजोड़ का शिकार है।इन सब के मिलीभगत के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है।उन्होंने कहा कि ये दबंग, माफिया व अपराधी सभी राजनेताओं की पैदाइश हैं।श्री यादव ने कहा कि मगध का क्षेत्र इसीलिए आजतक नक्सलियों से मुक्त नहीं हो सका क्योंकि ये नेता व राजनीतिक दल इस समस्या का समाधान करना ही नहीं चाहते हैं।उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों के द्वारा नक्सलियों का प्रयोग वोट बैंक के रूप में किया जाता है, इन्ही के सहारे ये अपनी चुनावी नैय्या को पार लगाते हैं।उन्होने कहा कि जो नक्सली के नाम पर पुलिस ने जो निर्दोश लोगो को मारा है।उन्के परीवार को रोजगार देगे आने वाले कुछ दिनो मे डुमरिया मे कैम्प लगा कर पिडित परीवार को 25 हजार रूप्ये नगद और परीवार को रोजगार देने का काम करेगे।वही गुरारू में गत दिनों मारे गए ठेकेदार रामाधार सिंह की हत्या की न्यायिक जाँच कराने तथा मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की।श्री यादव ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में गया जिले में काफी संख्या में निर्दोषों की हत्या नक्सली के नाम पर की गई है।जन अधिकार पार्टी ऐसे सभी निर्दोषों ने परिजनों को रोजगार मुहैया कराने को कृतसंकल्पित है।इंडिया पावर पर बरसते हुए श्री यादव ने कहा कि वे इसके जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करेंगे।आगामी नौ नवंबर को पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित युवा क्रांति संवाद से वे रोजगार नहीं रो सरकार नहीं, न्याय नहीं तो सरकार नहीं, स्वास्थ्य व शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करने की मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे। इस अवसर पर भवानी सिंह यादव, ओम यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *