Breaking News

बिहार :: बुद्धा एडूकेशन फाउडेशन में कराटे का रोमांचकारी प्रदर्शन।

बोधगया।गया।बुद्ध की पावन भूमि पर अवस्थित बोधगया में कई विदेशी दानदाताओं के सहयोग से ज्ञान की रौशनी फैलाई जा रही है। लेकिन कुछ वैसे लोग भी हैं जो स्वय अपनी कलाओं की छाप से दूसरों में आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास करते हैं।उन्हीं लोगों में आस्ट्रिया की विश्वकराटे चैम्पियन आलिसा बुचिंगर भी शामिल हैं। उन्होंने शुक्रवार को म्हाने नदी के तट पर मांतंग्वापी मैदान में अपने मार्गदर्शन में बुद्धा एडूकेशन फाउंडेशन के प्रशिक्षित बच्चियों को एक वर्ष के प्रशिक्षण का प्रतिफल देखकर भाव विभोर थी। कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कही कि कराटे सीखने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगी और स्वावलम्बन की ओर उन्मुख होगी। इसीलिए हमने महिलाओं को कराटे सीखाने का संकल्प लिया है। मुख्य अतिथि बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि युवाओं के ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल से सामाजिक सदभाव पैदा होता है और बच्चों के स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम के शुरूआत में विदेशी मेहमान फ्रायड रोले, फ्रिडोलिन स्टोगारयर, आलिसा बुचिंगंर, ऐरिन राचिंगर, रोरिन रोयर हैडल के साथ विधायक कुमार सर्वजीत, गुरूआ विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व मुखिया उमाशंकर पाठक, मुखिया बिनोद तिवारी, डा. राधाकृष्ण मिश्र आदि ने दीप प्रज्जवन एवं शांति के प्रतीक कबुतर उड़ाकर किया। विद्यालय के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्काउट गाई के जिला सचिव प्रदीप कुमार पांडेय, सरपंच सरोज देवी, उपसरपंच बैजू यादव, महाबोधि मन्दिर के पुजारी संजय मिश्र, पूर्व सरपंच रामबालक मिश्र, मनोज पाठक, बालेश्वर यादव, विद्यालय के सचिव प्रमोद मिश्र आदि मौजूद थे। मंच संचालन प्रदीप कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब के सचिव देवेन्द्र पाठक ने की। खेल महोत्सव के विभिन्न विघाओं को की प्रतियोगिता जीतेन्द्र कुमार एवं उनके सहयोगियों ने संपन्न कराई।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *