Breaking News

बिहार :: बेनीपट्टी पीएचसी में मरीजों के सुविधाओं को डकार जाते हैं स्वास्थ्य अहलकार

बेनीपट्टी/मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की तमाम सुविधाएं मरीजों तक नहीं पहुंच रही है। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को डकारा जा रहा है। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब छह माह पूर्व से चालू मरीजों के लिए भोजन की सुविधा में भारी कटौती की जा रही है। जिससे मरीज व मरीजों के साथ आये परिजनों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को नसबंदी का ऑपरेषन कराये महिलाओं को भोजन मुहैया कराने वाली एजेंसी की ओर से चाय-नाष्ता तक नहीं दिया गया। मरीजों में इस बात को लेकर शुक्रवार की सुबह काफी आक्रोष देखा गया। इस जानकारी होते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र सिंह ने काफी नाराजगी प्रकट करते हुए एजेंसी के स्थानीय कर्मी को जमकर डांट पिलायी। वहीं सूत्रों की माने तो पीएचसी में मरीजों के भोजन के राषि को डकारने के लिए अब तक पीएचसी में मेन्यू तक नहीं प्रदर्षित किया गया है। ताकि मरीज पीएचसी में प्राप्त भोजन की सुविधा के संबंध में अवगत हो सके। गौरतलब है कि बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक पखवारा तक मरीजों को भोजन की सुविधा नहीं दी जा रही थी, जबकि मरीजों को सुविधा देने के लिए कई बार रोगी कल्याण समिति की ओर से प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए जिला को समर्पित किया जा चुका था। जानकारी के अनुसार पीएचसी में करीब छह माह पूर्व मरीजों के लिए सुविधा एक एनजीओ के मार्फत शुरु कर दी गयी है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि भोजन की सुविधा देने के लिए जिला से ही एजेंसी तय की गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि मरीजों को चाय-नाष्ता नहीं देने एवं मेन्यू का बोर्ड नहीं लगाने की रिपोर्ट जिला को भेजकर कार्रवाई की अनुषंसा की जायेगी। उधर ऑपरेषन कराये मरीजों को चाय-नाष्ता नहीं मिलने पर मरीजों के परिजन बाहर से चाय-नाष्ता लाते हुए देखे गये।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *