Breaking News

बिहार :: बैंक में पैन कार्ड की अनिवार्यता से स्कूली बच्चे हैं परेशान !

  • खाता खुलवाने को फ्रेंचाइजी में उमड़ी भीड़

    गढ़हरा (बेगूसराय)/संवाददाता:

  • बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गढ़हरा का फ्रेंचाइजी (उपक्रम केंद्र) द्वारा स्कूली बच्चों का बैंक खाता जीरो वैलेन्स पर खोला जा रहा है। रविवार को भी खाता खोलवाने के लिए मध्य विद्यालय गढ़हरा के बच्चों की भीड़ लगी रही। शिक्षक रंजीत कुमार सिंह साथ में थे। विदित हो कि बैंक में अब खाता खोलवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है। इससे बच्चे, अभिवावक व शिक्षक सभी परेशान हो गए। सभी का आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। अभी स्कूली बच्चों का पैन कार्ड बनवाने में अभिभावक असहज महसूस कर रहे हैं। लेकिन फेंचाइजी के द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता आसानी से खुल जा रहा है। बैंक की इस जटिल व्यवस्था से थोड़ी राहत मिलने से स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर अभिकर्ता नूतन कुमारी, प्रमोद राय, सौरभ कुमार, रितिक रौशन आदि थे।

अखंड रामायण पाठ का आयोजन
बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के पंचवटी चैक के समीप विषहर स्थान में एक माह तक चलने वाला तुलसी दास कृत राम चरित मानस का अखंड पाठ किया जा रहा है। जिस कारण पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहता है। विगत कई वर्षों से कार्तिक महीने प्रतिपदा से अखंड रामायण का पाठ स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा है। पाठ के दौरान महिला और पुरुष अपने-अपने समयानुसार रामायण पाठ में लगे रहते हैं। चैबीस घंटे चल रहे रामायण पाठ को लेकर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीण उमेश झा, जवाहर झा, रामायण राय, योगेन्द्र राय, यतीन्द्र राय आदि लोगों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष पाठ का आयोजन किया जाता है। यह पाठ कार्तिक पूर्णिमा को हवन पूजन कन्या भोजन के साथ समापन किया जायगा।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *