Breaking News

बिहार :: भगवानपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर लाश को खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र में ठिकाना लगाया

खोदाबन्दपुर (बेगूसराय)/संवाददाता : सागी पंचायत में नारायणपुर ढ़ाला के समीप बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 किनारे मंगलवार की अहले सुबह एक युवक की लाश खोदाबन्दपुर पुलिस ने बरामत किया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया रसलपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया सीताराम महतो के 30 वर्षीय पुत्र राम लाल महतो के रूप में की गयी। हालांकि घटना में दिलचस्प बात यह रही की खोदाबन्दपुर पुलिस की ततपरता की वजह से लाश बरामदगी से पहले दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही लाश ठिकाने लगाने में प्रयुक्त दो बाईक को भी पुलिस ने घटना स्थल से बरामत की। जबकि मृतक का बाईक गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर रोसड़ा थाना क्षेत्र से लाबारिश अवस्था में बरामद किया है। घटना के बावत थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि सोमवार की देर रात गुप्त सूचना मिली की नारायणपुर ढ़ाला के समीप तीन बाईक पर सवार चार अपराधी किस्म के लोग मुख्य सड़क पर चहलकदमी कर रहा है। खबर की जानकारी मिलते ही खोदाबन्दपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, सअनि दिनेश्वर सिंह एवं अरबिंद पासवान पुलिस बल के साथ नारायणपुर ढ़ाला के समीप पहुंचे। पुलिस वाहन को देखते ही दो अपराधी मृतक के बाईक पर सवार होकर भागने लगा, जबकि अन्य दो अपराधी बाईक छोड़कर सागी मोईन के तरफ भागने लगा। भागने के क्रम में एक अपराधी को पुलिस ने ऑनस्टॉप पकड़ लिया। जबकि दूसरा पैदल भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस से बचने के लिए दूसरा अपराधी पानी भरे सागी मोईन में कूद गया। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने दूसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी झुन्ना चौधरी का पुत्र रत्नेश कुमार एवं दूसरा अपराधी चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया निवासी स्व.रामा नन्द सिंह का पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *