Breaking News

बिहार :: मछलडीहा के राहुल की हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्यारा गिरफ्तार

राजगीर। नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव के रंजीत कुमार उर्फ राहुल की हत्यारों में से एक दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां निवासी शिपू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्त्ता के दौरान बताया कि 19 नवम्बर को मछलडीहा गांव के रंजीत कुमार उर्फ राहुल के खेत में खून मिला था। शव वहां से गायब था। रंजीत की पत्नी खेत में खून देकर नालंदा थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। उसके बाद पुलिस ने तीन घंटा के अंदर मृतक रंजीत कुमार का मोटरसाइकिल पपरनौसा गांव से बरामद किया था। पांच घंटा के अंदर मृतक का शव परबलपुर थाना क्षेत्र के कतरुबिगहा के पइन से बोरा में रखा बरामद किया था। इस पर लगातार जांच चल रही थी। इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां निवासी शिपू यादव को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों के पकड़ने के लिए लगतार छापेमारी की जा रही है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों में यह पता चला है कि मृतक रंजीत कुमार घटनास्थल वाली जमीन पर बहुत दिनों से बोरिंग करके अपने खेत पर खेती करते थे। वहीं अपराधकर्मी शिपू यादव का बोरिंग पिछले दो महिने से खराब हो गया था। इसके कारण शिपू के मन में यह बैठ गया था कि मृतक रंजीत कुमार ने ही उसका बोरिंग खराब कर दिया है। इसी कारण घटना के दिन शिपू यादव द्वारा रंजीत कुमार उर्फ राहुल को उसके खेत पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक का मोटरसाइकिल पपरनौसा गांव के पास और शव को परबलपुर के कतरुबिगहा गांव में फेंक दिया था। इस उद्भेदन अभियान में डीएसपी संजय कुमार, पुनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि राजेश कुमार चौधरी, पुअनि निखिल राय, पुअनि राहुल कुमार शामिल थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *