Breaking News

बिहार :: रेलवे स्टेशन परिसर में बैरियर के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

आरिफ हुसैन : बेगूसराय कार्यालय, संवाददाता : बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में बैरियर के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा। स्टेशन परिसर स्थित शौचालय में भी निर्धारित शुल्क से अधिक लेने का लगाया आरोप। स्टेशन प्रबंधक बेगूसराय को सौंपा मांग पत्र। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को भी प्रेषित की जाएगी मांग पत्र की प्रतिलिपि। वक्ताओं ने कहा कि मनमाने ढ़ंग से की जा रही है बैरियर की वसूली। पांच मिनट के काम से भी जो मोटरसाईकिल लेकर स्टेशन परिसर में आते हैं। उनकी गाड़ी में जंजीर लगा दी जाती है। विरोध करने पर रेल यात्रियों के साथ किया जाता है दुर्व्यवहार। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। स्टेशन परिसर स्थित शौचालय में भी मनमाने ढ़ंग से रुपए लिए जाते हैं। दिल्ली पंजाब के यात्रियों से तो पांच रूपये की जगह 20-20 रूपये तक लिए जा रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। इससे हमारे शहर की बदनामी होती है। जन अधिकार पार्टी नेताओं ने कहा कि बेगूसराय की आधी आबादी रेलवे स्टेशन के उत्तर में निवास करती है। रेलवे स्टेशन की उत्तर की तरफ एक टिकट काउंटर की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। जिससे उस तरफ के लोगों को सुविधा मिल सके और पटरी पार करने से निजात मिल सके। फुट ओवर ब्रिज की संरचना है दोषपूर्ण इसमें भी सुधार करने की जरूरत है। हम लोग रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ मोटरसाईकिल स्टैंड और पार्किंग स्थल की भी मांग करते हैं। जिससे रेलवे स्टेशन उत्तर तरफ के लोगों को भी सुविधा मिल सके। उत्तर की तरफ टिकट काउंटर के खुल जाने से टिकट काउंटर पर भीड़ घटेगी। आए दिन टिकट काउंटर पर मारामारी दृष्टिगोचर होती है। लोगों को इससे निजात मिलेगी। अगर यह हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा। शहरवासियों की कठिनाई के प्रति हमारा संगठन गंभीर दृष्टिकोण रखता है। शहरवासियों की कोई भी परेशानी हमें है नाकाबिले बर्दाश्त। अंतिम सांस तक इसके खिलाफ चलता रहेगा हमारा संघर्ष। मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर चौहान, मोती लाल यादव, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ई रिक्शा यूनियन के जिला अध्यक्ष रंजीत राज, दशरथ तांती, राकेश सिन्हा, धर्मराज कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, रुपेश यादव, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, राजा कुशवाहा, मो. रियाद, मो. अफजल, नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, नवीन कुमार उपस्थित थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *