Breaking News

बिहार :: विभागीय उपेक्षा की दंश झेल रहा है फायर स्टेशन बरौनी

Exif_JPEG_420

बीहट (बेगुसराय)/धर्मवीर कुमार -संवाददाता : बेगूसराय जिले के राजधानी व औद्योगिक क्षेत्र एवं राजधानी जिला पटना के सीमावर्ती अंचल बरौनी के फायर स्टेशन करीब विगत दो माह से भगवान भरोसे चल रहा है और विभागीय उपेक्षा की दंश झेल रहा है। यह शुक्र है और यहां ईश्वर की खास निगाह है। आम अवाम पर अग्निदेव प्रसन्न हैं नहीं तो वास्तव में अन्दर की हकीकत जानेंगे तो आप भी घोर अचंभित हो जायेंगे। ऐसी ही कुछ हाल फायर स्टेशन बरौनी की हो चुकी है। सनद हो कि फायर ब्रिगेड बरौनी को छोटी बड़ी चार फायर गाड़ी है। जिसमें एक छह चक्का गाड़ी को ऑक्सीजन भड़ाने की स्थिति में भी है। दूसरी टेम्पू एक्सल की इससे कुछ बेहतर स्थिति है पर वह चलायमान की स्थिति में नहीं है। वह रिजर्व की श्रेणी में रखी गयी है। शेष दो गाड़ी में एक दस चक्का गाड़ी राजकीय कल्पवास मेला ड्यूटी में विगत अक्टूबर माह की प्रथम सप्ताह से लगी हुई है सिमरिया धाम में। अब मात्र एक गाड़ी तो है पर ना साहब, ना चालक, ना हवलदार, ना अग्नीक बल, ना गृह रक्षक सिपाही ही है और तो और ना किसी स्तर से की गयी कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही है यहां। आखिर बरौनी अंचल के सत्रह पंचायत, नगर परिषद बीहट के कुल 30 वार्डां, एशिया प्रसिद्ध गढ़हारा यार्ड, तेल शोधक कारखाना बरौनी रिफाइनरी, उर्वरक कारखाना बरौनी, थर्मल पावर बरौनी, न्यू एक्सटेंशन प्लांट एनटीपीसी बरौनी, गैस प्लांट, आईओसीएल रिटेल, बीपीसीएल रिटेल, एचपीसीएल की रिटेल एवं गैस प्लांट, पावर ग्रिड जीरोमाईल, सब ग्रिड, सब स्टेशन कई गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, छोटी बड़ी गैस रिफिलिंग की सैकड़ों दुकान, होटल, कई स्तर के बैंक, एनएच-31, एनएच-28, कई लूप लाईन सड़क, रेल लाईन से गुजरने वाली सभी श्रेणी की सैकड़ों गाड़ी एवं रेल गाड़ी, कई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों जैसी महत्वपूर्ण संस्थानों की अग्नि से सुरक्षा कौन करेगा। किसके भरोसे छोड़ा गया है इसे। मालूम हो की चालू माह के प्रथम दिन एक नवम्बर को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन पुरानी यूनिट में हुई आगजनी में सतत व लाख प्रयास के बावजूद 6.6 केवीए की ट्रांसफर की जल जाने से तीन करोड़ से अधिक की नुकसान हुई है। बावजूद भी फायर स्टेशन बरौनी की ओर देखने की फुर्सत तक की सिविल, पुलिस या विभागीय अधिकारी तक को नहीं हुई है। जबकि विभाग द्वारा ही अग्निशमन पदाधिकारी बरौनी जयजय राम मंडल की भी प्रतिनियुक्ति सोनपुर मेला में की गयी है। यहां एक अग्नीक जवान है जो केवल संत्री ड्यूटी करता है। इस संबंध में कुछ भी बताने वाला कोई नहीं है।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *