Breaking News

बिहार :: शौचालय के अभाव मे यात्रियों को परेशानी

बिहारशरीफ। बुद्ध और महावीर की धरती नालन्दा जिला अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर रेलवे स्टेशन पर एक भी सार्वजनिक शौचालय नही है जिसका इस्तेमाल आम आदमी कर सके। रेलवे द्वारा बहुत पहले एक शौचालय बनाया गया था जो हमेशा बंद ही रहता है ऐसे मे हम किस आधार पर राजगीर को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने की परिकल्पना कर सकते हैं। जबकि यहां से हर दिन दर्जनों ट्रेने खुलती है। प्रतिदिन लाखों की आमदनी देने वाला रेलवे स्टेशन राजगीर द्वारा पर्यटकों व यात्रियों के शौच की कोई विशेष सुविधा मुहैया नही कराया गया है। नतिजतन रेल से सफर करने वाले यात्रियों को मजबूरन रेलवे ट्रैक पर या खुले मे शौच करना पड़ता है। यह उनकी आदत नही बल्कि शौचालय के अभाव मे विवशता है। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी होने के कारण हर दिन हजारों देशी विदेशी पर्यटकों व डेलिगेटों का यहां आना जाना लगा रहता है। ऐसे मे भारतीय रेलवे उन्हें कौन सा संदेश देना चाहती है। सिर्फ स्टेशनों प्लेटफार्मो एवं टिकटों पर स्वच्छता का संदेश लिख देने मात्र से वातावरण स्वच्छ नही हो जायेगा बल्कि उसके लिए कोई ठोस व कारगर कदम उठाना पड़ेगा। सरकार स्वच्छता के नाम पर टैक्स वसुलती है उस अनुरूप लोगों को सुविधा भी मुहैया कराना चाहिए। केन्द्र सरकार स्टेशन को एयरपोर्ट बनाने और बुलेट टेन चलाने की योजना बना रही है। सुविधाओं के अभाव मे लोगों के पाॅकेट पर बोझ बढ़ाना कहीं रेलवे की नियती तो नही बन गई है।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *