Breaking News

बिहार :: संतों का साथ बड़े भाग्य से मिलता है : मिथलेश कुमार

बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता : संत संघ का अर्थ है सज्जन लोगों का एक साथ समागम, जो भक्त कथा सुनने के लिए जितना दूर जाता है तथा जाने में जितना कदम बढ़ाता है वो संत उतना ही धर्म का पात्र होता है। उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के रानी गांव स्थित राम राज स्मृति भवन में आयोजित सात दिवसीय राम कथा यज्ञ के समापन समारोह के दौरान बेगूसराय के एएसपी मिथलेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि साथी तो जीवन में अनेक मिल जाते हैं परंतु संतो का साथ बड़े भाग्य से मिलता है, मनुष्य को उत्तम जीवन जीने के लिए उत्तम पुरुषों की संगति करना चाहिए। सत्संग वह दर्पण है जिसके सामने आते ही अपने मन, वचन, कर्म की त्रुटिया नजर आने लगता है और हमें एहसास होने लगता है कि हमने नफरत, ईर्ष्या-द्वेष, जलन, निंदा के काले धब्बे से अपने मन को मैल किया है संतो का संग से मन साफ और जीवन में बहार लाता है। आज अगर सत्संघ के स्थान पर किसी आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम होता तो निश्चित रूप से पुलिस बल की आवश्यकता होती लेकिन यह सत्संघ ही है जहां चारों और शांति मय वातावरण विद्यमान है। वहीं बरौनी डेयरी के एमडी सुनील मिश्रा ने कहा कि सत्संघ से भक्ति कि प्राप्ति होता है। वहीं कथा के दौरान गोरखपुर के कथा वाचिका विजय लक्ष्मी शास्त्री ने कहा कि आज समाज को बदलने के लिए महिलाओं को आगे आने की जरूरत है परिवारिक जीवन में महिलाओं का अहम भूमिका होता है, एक महिला मां, बेटी और बहू तीनों बनती है अगर महिलाओं में समानता का विचार हो तो निश्चित रुप से समाज का बदलाव हो सकता है। कथा के दौरान आचार्य डा. भूषण पांडे ने कहा की भक्ति में बहुत शक्ति है जिससे अगुलीमाल डाकु को भी संत बना देता है। वृन्दावन से पधारे बाल व्यास पुनीत पाठक ने कथा के दौरान कहा कि वर्तमान परिवेश में सत्संघ को छोड़कर कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं है जिसे हम सपरिवार देख सके व सुन सके। यह केवल प्रभू की कथा ही है जिसे सभी लोग एक साथ बैठकर सुन सकते है। कथा के बीच बीच में भजन से भक्तां को झुमने पर विवश कर दिया। वहीं कथा के समापन समारोह में आयोजक समीति के द्वारा आये हुए अतिथियों व कथा वाचको का स्वागत चादर से किया गया। मौके पर श्याम सुन्दर झा, मधुशंकर झा, शांन्ति झा, फुलकान्त झा, शोभाकान्त झा, सुनील प्रशांत, मोहन झा समेत सैकड़ों कि संख्या में महिला पुरुष भक्त जन मौजूद थे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *