Breaking News

बिहार :: सरकारी उदासीनता के कारण बुद्धकालीन ऐतिहासिक तालाब की स्थिति जर्जर

वजीरगंज(गया) वजीरगंज प्रखंड के बिच्छा पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर बिच्छा गांव स्थित बुद्धकालीन तालाब को बुद्ध सर्किट से जोड़कर एवं इसका जिर्णोद्धार कर पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है।सरकारी उदासीनता के कारण इस गांव का बुद्धकालीन तालाब की स्थिति जीर्णशीर्ण हो गई है एवं इसका स्तित्व खतरे में पड़ गया है ,क्योंकि इस ओर किसी भी प्रतिनिधियों एवं मंत्रियों द्वारा किसी भी तरह की पहल नही की गई है ।वजीरगंज विधायक सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने पिछले चुनाव के समय में इस तालाब को जिर्णोद्धार करने का वादा किया था एवं पर्यटन स्थल बनाने बात की थी ,लेकिन अभी तक कुछ भी पहल नही किया गया है।इस बुद्धकालीन तालाब का जिक्र चीनी यात्री ह्वेन सांग ने अपने पुस्तक में किया है ।भगवान बुद्ध जब अपने शिष्यों के साथ राजगीर से बोधगया की ओर प्रस्थान कर रहे तो इसी तालाब के किनारे अपने शिष्यों के साथ रात्रि विश्राम किये थे ।चूँकि राजगीर से बोधगया की दूरी के बीच का ये स्थान था इसलिये इस गांव का नाम बीच का से बिच्छा पड़ गया ।इस प्राचीन तालाब को पर्यटक स्थल बनाये जाने से कुर्कीहार गढ़ एवं हड़ाही स्थान के साथ साथ इसका भी विकास होगा।कुर्कीहार गढ़ एवं हड़ाही स्थान को पर्यटक स्थल घोषित करने के बाद भी सरकारी उदासीनता का शिकार है।बिच्छा पंचायत के मुखिया पुत्र सह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सेन ने बताया कि इस प्राचीन धरोहर को बचाने के लिये गया के जिलाधिकारी सहित पर्यटन मंत्री ,मुख्य मंत्री ,प्रधान मंत्री को भी पत्र लिखा गया है ।हमारे क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व पशुपालन मंत्री के सहयोग से पर्यटन विभाग को भी इससे सम्बन्धित जानकारी देकर इसे बुद्ध सर्किट में जोड़ने सहित इस तालाब को जिर्णोद्धार कर ष्पर्यटक सरोवर विहार बनाने की मांग की गई है ,ताकि यह पर्यटक स्थल बनाकर इस प्राचीन धरोहर को बचाया जा सके ।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *