Breaking News

बिहार :: स्टेशन परिसर से निकला एआईएसएफ द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा

बेगूसराय- आरिफ हुसैन, संवाददाता : रविवार को देश में बढ़ रहे संविधान पर हमले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के विरोध में संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा बेगूसराय स्टेशन परिसर से एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह और अभिनव कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। इससे पहले स्टेशन परिसर में ही संविधान बचाओ देश बचाओ सभा का आयोजन किया गया। उस सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि सत्ता का सहारा लेकर देश के संविधान को तोड़ने की कोशिश लगातार नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। दूसरी तरफ उनके गुंडों द्वारा लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले करवाए जा रहे हैं। इस देश के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे संगठन द्वारा हर रविवार को संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा निकाला जा रहा है। इस यात्रा में हमारा संगठन गांव-गांव जाकर संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार की ताजा कर के संविधान की रक्षा करने और हमलावर को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लोगों को एकत्रित करेगा। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद आरएसएस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने की छूट नरेंद्र मोदी ने दे रखा है। हमारे संगठन द्वारा जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत कार्यक्रम और भाषण किया जाता है तो बजरंगियों, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद द्वारा नरेंद्र मोदी हमला करवाकर लोकतंत्र को तार-तार करने का काम करता है। देश के प्रधानमंत्री संवैधानिक पद पर रहकर संविधान के अधिकारों पर हमला करवा रहे हैं यह काफी शर्म की बात है इसका पोल खोलने के लिए हमारा संगठन हर रविवार को संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा निकालेगा। जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि संविधान हमारे भारत के साथ है और इसे बचा कर रखना हमारा पहला कर्तव्य है। जिला सह सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमारा संगठन अपनी आर पार की लड़ाई जारी रखेगा। संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा बेगूसराय स्टेशन परिसर से होकर लोहिया नगर ओवरब्रिज, लाखों, रमजानपुर, इनियार, सदानंदपुर, बलिया पटेल चौक होते हुए लखमिनिया स्टेशन परिसर पहुंचा वहां पर सभा का आयोजन फिर वहां से बलिया के मिर्जा टोला पहुंचा और संविधान की चर्चा किया। मौके पर अभिनव कुमार, जिला सलाहकार वतन कुमार, वकील, अजहर, शादाब, खुर्शीद, हेमचन्द्र पासवान, मिंटू कुमार, काशिफ, वहीद, इमरान, बिट्टू, नदीम अनवर, मोहित आदि उपस्थित थे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *