Breaking News

बिहार :: हजारों स्कूली बच्चे ने दहेज, बाल विवाह व शराबबंदी पर ली शपथ।

शेरघाटी।गया।रगंलाल इन्टर विद्यालय के प्रांगन में हजारों स्कूली बच्चें ने दहेज, बाल विवाह, शराबबंदी एवं स्वच्छता को लेकर शपथ ली। जिसका आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन शेरघाटी अनुमंडल के द्वारा किया गया था। आज सम्पन्न हुए शपथ समारोह के कारण सुबह से ही शहर के सडकों पर रगंबिरगी परिधानों से लपटे ताल कदम करते हुए, स्कूली बच्चों की चहल कदमी देखा गया। उक्त दौरान विद्यालय प्रबंधन भी सक्रिय रही। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डा0 विनोद प्रसाद यादव एवं अनुमंडला पदाधिकारी ज्योती कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप पज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त राष्ट्र गान हुुई। जिसके बाद आगत अतिथियों में स्वागत गीत का प्रस्तृती कार्यक्रम में भाग लेने आये स्कूली छात्राओं ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. विनोद प्रसाद यादव ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दहेज एक समाजिक बुराई है, जिसके कारण समाज की कितने बेटियां की शादी समय पर नही हो पाती है। शराब मुक्त समाज बनाने के लिए जन सहयोग पर बल देते हुए कहा कि पूर्व में हमारे बीच के लोग शराब पीकर सडकों पर शराब पीकर घूमते देखे जाते थे। उक्त समय उनका व्यवहार कुछ और होता था। बिहार में शराबबन्दी के कारण समाज में बदलाव दिखाने लगा है। ये बच्चें देश के भविष्य है। हर बच्चों को भी अपने-अपनें घर के सदस्यों को शराब जैसी बुरायीं के प्रति जागरूक करने चाहिए। सााथ ही उन्होने स्वच्छता पर बल देते हुए वाल विवाह जैसी समाजिक बुराई को समाज से दूर करने का अहवान् की। शनिवार को रगंलाल इन्टर विद्यालय के मैदान में सम्पन्न हुए शपथ समारोह में शेरघाटी अनुमडल क्षेत्र के लगभग 63 निजि विद्यालय के लगभग दस हजार छात्र-छात्रओं ने भाग लिए। कीडस कार्नर स्कूल, जय प्रकाश इंगलिस मीडियम स्कूल, लिटिल फलावर, फातमा पब्लिक स्कूल हमजापुर, बाल विकास विद्यालय, ज्ञान गंगा स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल बसंत बाग शेरघाटी, एव ज्ञान भारती आवसीय विद्यालय के अतिरिक्त सुदूरवर्ती डुमरिया एवं बाराचट्टी प्रखड क्षेत्र के कई निजि विद्यालयों ने भी बढ चढकर भाग लिये। उक्त अवसर पर आयोजकों ने शहर के गन्यमान लोगों को भी आमंत्रित की थी। जिसके कारण शहर के ढेर सारे गन्यमान एवं स्थानीय प्रशासन के अफसरान मंच पर विरजामन दिखें। उक्त अवसर पर अनुमंडला पदाधिकारी शेरघाटी ज्योती कुमार को विशिष्ठ अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया था। इसके साथ ही मंच पर क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह अंचला अधिकारी अखिलेश चैघरी, नगर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनानाथ पाण्डें रालोसपा नेता विनय प्रसाद इमरान अली, अमृत अग्रवाल, महमूद आलम, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, रामश्रय सिंह आदि। पीएसी के प्रवक्ता कैशलेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का प्रारम्भ अभिनन्दन पत्र पडकर की। तथा संरक्षक सतिश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन्न की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सचिव विरेन्द्र कुमार पाठक उपध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा सक्रिय दिखें।

 

 

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *