Breaking News

बिहार :: 2019 का चुनाव युवाओं के कंधे पर लड़ा जाएगा–प्रदेश अध्यक्ष ।

गया (अजय कुमार) : शहर के एक निजी होटल में शुक्रवार को युवा जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, व टिकारी के जदयू विधायक अभय कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस सम्मेलन में युवा जदयू के गया शहर के अलावा विभिन्न प्रखंडों के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2019 का चुनाव युवाओं के कंधे से लड़ा जाएगा। इस चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह प्रथा को खत्म करने को लेकर प्रथम चरण की यात्रा पर वे निकले हैं। जन जागरूकता अभियान के तहत पूरे मगध में यह यात्रा की जा रही है। इसी के तहत आज वे गया पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब मुक्त बिहार बनाया गया। उसी तरह से दहेज मुक्त और बाल विवाह मुक्त राज्य को किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को सम्मेलन के माध्यम से सरकार की इस योजना की जानकारी दी जा रही है। ताकि युवा जन-जन तक जाएं और दहेज और बाल प्रथा को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करें।वही टिकारी विधानसभा के जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को एकत्रित कर जन-जन तक दहेज प्रथा और बाल विवाह के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच को जन -जन तक पहुंचाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। वे इस तरह के कार्यक्रम का स्वागत करते हैं और इस कार्यक्रम में आए युवाओं से अपील करते हैं कि यह जो पुरानी कुरीति है बाल विवाह और दहेज प्रथा, उसे खत्म करने में अपनी भागीदारी निभाए।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहा कि युवा जदयू के साथियों ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के इस आह्वान को आत्मसात करने तथा जन-जन में इस अभियान को लेकर जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि युवा जदयू का हर कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में जी-जान लगा देगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय पासवान, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन यादव, युवा जदयू के प्रदेष महासचिव चंदन कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष शौकत अली, पुष्पेंदु पुष्प, मुनेष्वर सिंह, रौषन पटेल, अनिल पटेल, विनोद कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *