Breaking News

महाशिवरात्रि में बाणेश्वर स्थान से निकलेगी शिव-बारात |

महाभारत कालीन मंदिर है बाणेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मधुबनी शहर में रुद्रा भिषेक का आयोजन

बेनीपट्टी/मधुबनी/आकिल हुसैन- संवाददाता।
बेनीपट्टी के बर्री स्थित बाणेश्वर नाथ महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिव-बारात निकाली जाएगी। शिव-बारात की तैयारी पूजा कमेटी की ओर से पूरी कर ली गयी है। शिव-बारात को आकर्षक बनाने के लिए युवाओं की फौज तैयार हो चुकी है। जो नए-नए आकर्षक परिधान पहन कर बारात में शामिल होंगे।

वहीं बारात को दार्शनिक बनाने के लिए एक युवा को शिव एवं एक अन्य को पार्वती के रुप में सजाया जाएगा। शिव का रुप बनाने वाले युवा के गले में वास्तविक नाग लपेटा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में शिव-बारात निकल कर बर्री-रजघट्टा, सुजातपुर-माधोपुर सहित कई गांवों का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। गौरतलब है कि बर्री स्थित बाबा बाणेष्वर स्थान महाभारत कालीन मंदिर है। किवंदती है कि विराट युद्ध से पूर्व अर्जुन ने प्यासे गाय को पानी पिलाने के लिए निर्जन वन में काफी पानी की तलाश काफी देर करने के बाद अपने तरकश से एक बाण जमीन में मार दिया। फलस्वरुप, उक्त स्थल से गंगाजल निकलने लगा। जिसका जल गाय ने सेवन किया। बताया जा रहा है कि उक्त युद्ध के बाद अर्जुन ने उक्त स्थल पर महादेव की स्थापना की। उक्त बाण स्थल पर आज भी एक विशाल तालाब बना हुआ है। जिसे बाणगंगा कहा जाता है। इतिहासकारों की माने तो उक्त बाणगंगा के आसपास की मिट्टी खुदाई होने पर पार्वती की मूर्ति बरामद हुई। जिसे मंदिर परिसर में ही स्थापित किया गया। वहीं परिसर में राधा-कृष्ण व हनुमान की मूर्ति भी स्थापित है। गांव में शिव-बारात सफलतापूर्वक निकाले जाने के लिए सदस्य नितेश कुमार,रजनीश कुमार,धीरज कुमार,शिवेश मिश्रा,सचिन कुमार, रविशंकर मिश्र,ब्रजेश कुमार,भोला मिश्र,ललन मिश्र,रमेश चन्द्र मिश्र,रंजीत कुमार, मनीश कुमार मिश्रा समेत कई सदस्य जुटे हुए है। सदस्यों ने बताया कि दो माह पूर्व से ही मंदिर का रंग-रोगन एवं स्थानीय स्तर पर जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है।वहीं दुसरी ओर मधुबनी शहर के भुपनारायण कॉलोनी में समाज सेवी हेमेंत कुमार सिंह के आवास पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रुद्रा भिषेक का आयोजन किया गया।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *