Breaking News

यूपी:दीपावली पर यूपी और बिहार के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों में करा सकेंगे आरक्षण 

राज प्रताप सिंह(उत्तर-प्रदेश राज्य प्रमुख)

लखनऊ।दीपावली और छठ त्योहार नजदीक आ रहा है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल और सुविधा ट्रेनों में भी अधिकांश ट्रेनों में आरक्षण मिलना बंद हो गया है और वेटिंग बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे ने दीपावली में आवागमन और छठ पूजा के यात्रियों को बिहार पहुंचाने के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यूपी और बिहार के लिए सफर आसान बनाते हुए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वाराणसी और जयनगर के लिए ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे इन ट्रेनों का संचालन दो नवंबर से कर रहा है। त्योहार पर घर जाने और वापसी के लिए यात्री रेलवे आरक्षण काउंटर से इसमें आरक्षित सीटें पा सकेंगे। रेलवे 13 नवंबर तक इन ट्रेनों का संचालन करेगा।

दिल्ली जं.-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04070 दिल्ली जं. से दोपहर 1.30 बजे छूटेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन दिल्ली जं. से दो नवंबर और छह नवंबर को होगा। वापसी में ट्रेन 04069 मुजफ्फरपुर-दिल्ली जं. स्पेशल दोपहर 2.30 बजे मुजफ्फरपुर से छूटेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से ट्रेन तीन व सात नवंबर को चलेगी। ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमखुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए एक सेकेंड और थर्ड एसी का कम्पोजिट कोच, तीन थर्ड एसी, 10 स्लीपर और 6 जनरल कोच के साथ दो सामान्य श्रेणी के लगेज वान भी रहेंगे।

नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04058 नई दिल्ली से मध्यरात्रि 12.20 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन 11 नवंबर को होगा। वापसी में ट्रेन 04057 दरभंगा से मध्यरात्रि के बाद 01.30 बजे चलकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दरभंगा से 12 नवंबर चलेगी। ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा के लिए इसमें एक थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 8 जनरल, 2 सामान्य श्रेणी के साथ लगेज वान होंगे।

नई दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04060 नई दिल्ली से मध्यरात्रि 12.20 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन 12 नवंबर को होगा। वापसी में ट्रेन 04059 दरभंगा से मध्यरात्रि के बाद 01.30 बजे चलकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दरभंगा से 13 नवंबर चलेगी। ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा के लिए इसमें फर्स्ट और सेकेंड एसी का एक कम्पोजिट कोच, सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, चार जनरल और 2 दिव्यांग कोच लगेज वान के होंगे।

नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04074 नई दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन दो, चार, छह और नौ नवंबर को होगा। वापसी में ट्रेन 04073 वाराणसी से सुबह 9.50 बजे चलकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन वाराणसी से तीन, पांच, सात एवं 10 नवंबर चलेगी। ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन व सुलतानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री सुविधा के लिए इसमें फर्स्ट और सेकेंड एसी का एक कम्पोजिट कोच, सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, 11 स्लीपर, चार जनरल और 2 दिव्यांग कोच लगेज वान के होंगे।

नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04092 नई दिल्ली से सुबह 09.25 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन एक ट्रिप में 10 नवंबर को होगा। वापसी में ट्रेन 04091 जयनगर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे छूटकर अगले दिन शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन 11 नवंबर को जयनगर से चलेगी। रास्ते में ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन, वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौरी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 6 जनरल के साथ दो सामान्य श्रेणी के लगेजवान लगेंगे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *