Breaking News

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित गायत्री महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

बिहारशरीफ (कुमार सौरभ):- डाक बंगला परिसर हरनौत मे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित चार दिवसीय 51 कुण्डीय श्रद्वा संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मे है। इस दौरान कार्यक्रम समिति के सदस्य अरूण कुमार वैद्य ने बताया कि यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे युवा क्रांति वर्ष 2017 के अन्तर्गत 51 कुण्डीय चार दिवसीय श्रद्वा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 से 27 नवम्बर तक डाक बंगला परिसर हरनौत मे किया जायेगा। इस यज्ञ मे लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यज्ञ के दौरान सामूहिक जप,ध्यान, योग व्यायाम, देव पूजन, हवन यज्ञ, के अलावा विभिन्न संस्कार करवाये जायेगें। इस यज्ञ का मुख्य आकर्षक मातृ सम्मेलन, युवा सम्मेलन, सर्व धर्म सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन होगा। समिति के सदस्य अजय कुमार ने बताया कि यह यज्ञ परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनियां माता जी के सुक्ष्म संरक्षण मे आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा श्रद्वा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का एक श्रृंखला अक्टूबर माह से ही चलायी जा रही है इस क्रम मे नालन्दा जिला के हरनौत मे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। कई वर्षो बाद जिला मे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ 24 नवम्बर को प्रातः 8 बजे 551 कलश शोभा यात्रा से होगी। संध्या कार्यक्रम मे संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 25 नवम्बर को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान एवं प्रज्ञा योग व्यायाम का आयोजन, उसके बाद 8 बजे से देव पूजन के साथ 51 कुण्डीय हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अपराहन 2 से 4 बजे तक मातृ सम्मेलन एवं शाम 5 से 8 बजे तक गीत संगीत व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 26 नवम्बर को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, 8 से 11 बजे हवन यज्ञ, दोपहर मे आदर्श विवाह एवं विभिन्न संस्कार के साथ 2 से 4 बजे तक युवा सम्मेलन एवं संध्याकाल मे के कार्यक्रम संगीत प्रवचन सम्मान एवं संकल्प दीपमहायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। 27 नवम्बर को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम एवं 8 से 11 बजे हवन यज्ञ व विभिन संस्कार, पूर्णाहुति, 2 से 4 बजे सर्वधर्म सम्मेलन एवं सांयकालीन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस यज्ञ के दौरान सभी प्रकार के गुरूदीक्षा, विद्याारम्भ, यज्ञोपवित, विवाह, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन एवं पुंसवन संस्कार निशुल्क सम्पन्न कराये जायेगें। सभी कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि द्वारा सम्पन्न कराये जायेंगें।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *