Breaking News

1 लाख 32 हजार रूपये रिश्वत लेते कनीय अभियंता धराये !

निगरानी के हाथों पकड़े गये अभियंता।

बिहारशरीफ/हिलसा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आज हिलसा से योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता राजकुमार प्रसाद को एक लाख 32 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में धावा दल द्वारा हिलसा के कौशिक नगर स्थित निजी मकान में कारवाई करते हुये पकड़ा। मामले की जानकारी देते हुये डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि चिकसौरा थाना के बरियापुर निवासी वार्ड सदस्य व ठेकेदार अनुज कुमार द्वारा सात निश्यच योजना के तहत नाली गली का निर्माण कराया गया था। कुल 12 लाख 22 हजार रूपये की लागत से निर्मित नाली गली के निर्माण के लिए दस प्रतिशत के दर से कमीशन और 1 प्रतिशत एस्टीमेट बनाने की मांग की गयी और कुल 1 लाख 32 हजार रूपये की मांग की। रिश्वत मांगे जाने की शिकायत अनुज कुमार द्वारा निगरानी विभाग से की गयी। निगरानी विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया और आज हिलसा के कौशिक नगर स्थित उनके निजी किराये के मकान से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। निगरानी की टीम ने उन्हे अपने साथ पटना ले गयी। टीम में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, सअनि इंद्रजीत सिंह, श्रवण कुमार, हवलदार मो समीम खान, अशोक कुमार सिंह शामिल थें।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

टीम स्वर्णिम की तरफ से होली की शुभकामना…

देश विदेश के 5 करोड़ पाठकों एवं दर्शकों का सबसे विश्वसनीय एवं सटीक खबरों को …

बिहार में NDA के जदयू प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें किनको कहां से टिकट…

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जेडीयू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *