लखीसराय (रजनिश कुमार) सोमवार को किऊल-गया एवं किऊल-मोकामा रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट चेंकिग अभियान चलाकर 465 बेटिकट यात्रियों से दो लाख 39 हजार 80 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। किऊल जक्शन के सीआईटी महेन्द्र चौधरी ने बताया कि 463 बेटिकट यात्रियों से 2 लाख 39 हजार 80 रुपये एवं दो अनबुक लैगेज का 100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस तरह का अभियान लगातार चलाने से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो मे हड़कंप मचा हुआ है। विशेषकर किऊल गया रेलखंड में यात्री कम ही टिकट लेकर यात्रा करते हैं।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …