Breaking News

ना टीवी स्क्रीन चलता है ना पानी का फव्वारा कैसे बनेगा किऊल मॉडल स्टेशन


लखीसराय-(रजनिश कुमार)– पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन का अति महत्वपूर्ण जंक्शन किउल आज तक विकसित नहीं हो पाया केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे की सूरत बदलने में लगातार प्रयास कर रहे हैं वही किऊल स्टेशन में लगा LED TV स्क्रीन पूछताछ काउंटर के पास आज तक नहीं चालू हुआ LED TV स्क्रीन यात्रियों के लिए ट्रेनों की जानकारी देने के लिए लगभग 4 महीने पहले लगाया गया था लेकिन आज तक शुरू नहीं हो पाया। यहां तक कि रनिंग रूम के पास बना पानी का फव्वारा भी नहीं चलता । दानापुर डीआरएम ने पानी का फव्वारा चालू करने का निर्देश भी दिया पर कुछ नहीं हुआ। किऊल हावड़ा ,किऊल भागलपुर ,किऊल बरौनी ,किऊल पटना ,किऊल गया का जंक्शन होने के बावजूद इस स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव है। इस पर कई बार खबरों में भी लिखी गई लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। रेलवे की तरफ से किऊल स्टेशन को विकसित और अत्याधुनिक बनाने के लिए जोरों पर काम चल रहा है। नये प्लेटफार्म निर्माण स्टेशन भवन के साथ बुकिंग काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है किऊल स्टेशन पर रेलवे की तरफ से वाईफाई भी लगाया जायेगा। लेकिन यह सब बुनियादी सुविधाओं का मार झेल रहा है किउल जंक्शन। यात्रियों का कहना है कि दानापुर डिवीजन को छोड़कर कोई और डिविजन में किऊल जंक्शन रहता तो आज विकसित हो पाता क्योंकि भारत के सभी डिवीजन के स्टेशन लगभग विकसित हो गए हैं और किऊल वही का वही रह गया। कई अखबारों ने भी छापी थी बुकिंग

Hकाउंटर के पास शौचालय की सुविधा ना होने और पीने युक्त पानी की खबर तब रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन निर्माण तक शौचालय और पीने के पानी की नल लगाने की बात कही थी। अभी यात्रियों को शौचालय के लिए भटकना पड़ता है। एक मात्र तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शौचालय है इतने बड़े जंक्शन का यह हाल इसीलिए कैसे बनेगा किऊल मॉडल स्टेशन।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …