
जालंधर(राजीव धममी): जालंधर के दरिया कॉलोनी में रहने वाले स्वराज ने अपने ही मैच में पर धक्केशाही करने का आरोप लगाया स्वराज ने अपने महकने के सुपरिंटेंडेंट एवं एक्शन पर अपनी जालंधर में हुई चंडीगढ़ के चीफ द्वारा ट्रांसफर आर्डर को ना मानने और उनको जालंधर ऑफिस में अपनी एच.आर.सी की पोस्ट पर जॉइन नहीं करने दिया जा रहा का आरोप लगाया, स्वराज ने यह भी कहा कि उनके सुपरिटेंडेंट एवं एक्सन उनपर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं। जब इस सिलसिले में एक्सईएन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्वराज अपने काम के प्रति बेहद लापरवाह है और वह शराब पीने का आदी है जिसकी वजह से एक बार स्वराज ने महकमे के अति जरूरी रिकॉर्ड को गुम कर दिया था जिसकी डिपार्टमेंटल इंक्वायरी स्वराज पर चल रही है एक्सन साब ने यह कारण बताते हुए कहा कि ट्रांसफर आर्डर पर उन्हें विचार करने की अर्जी चंडीगढ़ में बैठे चीफ साहब को भेज दी है।