Breaking News

पंजाब::निर्जला एकादशी के मौके पर ठंडे शरबत व खरबूजे का लंगर लगाया

गुरदीप सिंह नागरा में लंगर का शुभारंभ किया

जालंधर(उमेश बत्रा):आज मक्सूदा पटेल नगर में स्थित छिन्मस्तिका मंदिर सभा के मेंबरों द्वारा निर्जला काशती के अवसर पर मीठे शरबत व खरबूजे का लंगर लगाया गया | इस लंगर का शुभारंभ अकाली नेता गुरदीप सिंह नागरा द्वारा किया गया | इस मौके पर सभा की प्रधान श्रीमती सुंदर शर्मा ने कहा कि वह 38 साल से अपनी सभा के साथ लंगर का आयोजन करती आ रही | है इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार मांगो ,उमेश बत्रा ,राधा रानी,मंजू वाला, राजरानी, राजविंदर कौर,कुलदीप कौर ,गुरमीत कौर, गीता आदि सेवा के लिए मौजूद हुए |

Check Also

झंझारपुर :: शार्ट सर्किट से लगी आग, घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक

झंझारपुर : मधेपुर प्रखंड की परवलपुर पंचायत के नीमा गांव वार्ड 15 में गुरुवार को …