Breaking News

बिहार :: ATM बदलकर 2 लाख से अधिक की निकासी, CCTV फुटेज में कैद हुए फ्रॉड गिरोह

दरभंगा : सावधान! एटीएम फ्रॉड तरह-तरह के वेश में आपके खून-पसीने के कमाई को उड़ाने के लिये बकुल ध्यान लगाये हुये हैं. आपकी सहायता करने के नाम पर ऐसे फ्रॉड कभी भी एटीएम बदलकर आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकते हैं. इन दिनों लोगों के आँख में धूल झोंक कर ATM बदल कर खाताधारी के पैसे बैंक एकाउंट से निकालने की घटना बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है पर पुलिस के हाथ खाली है लेकिन अब दरभंगा पुलिस को एक ऐसा CCTV  फुटेज हाथ लगा है जिसमें न सिर्फ ऐसे फ्रॉड गिरोह के कई चेहरे सामने आये हैं बल्कि ATM कार्ड बदलते और पैसा निकालते सबकुछ LIVE मिला अब पुलिस इस CCTV फुटेज के आधार पर इस गिरोह तक पहुंचने की प्रयास में लग गयी है उधर ATM बदलकर फ्रॉड ने खाते से दो लाख सोलह हज़ार रुपये उड़ा लिए । दरअसल घटना लहेरियासराय थाना अंतर्गत मौलागंज के ICICI बैंक के एक ATM की है जहां शाहीन नाम की एक महिला अपना SBI के ATM कार्ड लेकर ATM से पैसे निकालने जाती है जहां पहले से घात  लगाए तीन चार लोग मौजूद थे जहा फ्रॉड ग्रुप के एक सदस्य अपने आप को ATM का गार्ड बता शाहीन को पैसे निकालने में मदद करने लगता है और शाहीन के हाथ से ATM लेकर खुद ATM में डालता है और शाहीन चार हज़ार रुपये निकालती भी है लेकिन गार्ड शाहीन को बातो में उलझा कर रखता है और पहले से मौजूद ATM में एक सदस्य जो ATM बदलनेवाले ग्रुप के ही सदस्य हैं जो पैसा निकालने के बहाने ATM के अंदर मौजूद है तभी अपना एक ATM कार्ड बड़ी ही तेज़ी से शाहीन को मदद करनेवाले को एक ATM कार्ड छुपा कर दे देता है और उतनी ही तेज़ी से शाहीन को मदद करनेवाले फ्रॉड शाहीन के ATM कार्ड को दूसरे ATM कार्ड से बदल लेता है जिसकी भनक तक शाहीन को नहीं लगती है और सभी एक साथ ATM के अंदर से बाहर निकल आते हैं पर कुछ ही मिनटों के बाद शाहीन के ATM से लगातार एक के बाद एक पैसे निकासी के मैसेज मोबाइल पर आने लगते है जबतक शाहीन कुछ समझती तबतक शाहीन के 81000 रुपये खाते से निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद एटीएम फ्रॉड मधुबनी के सकरी स्थित एसबीआई के एटीएम से 40 हजार रुपये, फिर मुजफ्फरपुर में विभिन्न स्थानों से 1.76 लाख रुपये निकाल लिये. यानि कुल मिलाकर एटीएम फ्रॉड ने एक ही दिन में शाहीन के एटीएम अकाउंट से 2.16 लाख रुपये निकाल लिये.

मज़ेदार बात यह है कि शाहीन के खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर भी आये जिसे भी ATM फ्रॉड ने कुछ ही देर बाद निकाल लिए | शाहीन के खाते से ATM बदलनेवाले लोग ने टोटल दो लाख सोलह हज़ार रुपये निकासी कर लिए |

हालांकि अब यह पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गयी जहां शाहीन ने लहेरियासराय थाने में इसकी शिकायत भी की । अब दरभंगा पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है । पुलिस को उम्मीद है जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे |

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …