Breaking News

हैवानियत :: गर्भवती बहु को दो मंजिलें छत से नीचे फेंका, मृत बच्चे को पेट में लिए जिंदगी की जंग लड़ रही बबिता

दरभंगा : जिले के मझोरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है जो सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के बाद दहेज बंदी मिशन पर तमाचा है। यह घटना बदलते समाज में मानवता शर्मसार कर देनी वाली बड़ी वारदात है। जहाँ आज भी दहेज को लेकर बहू को प्रताड़ित कर जान से मार दिया जाता है। लेकिन दरभंगा की घटना में गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी उन्हें तरस नहीं आया। जी हाँ दरभंगा के मझोरा गांव में

महज़ एक मोबाइल फोन कॉल के लिए पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ससुरालवाले पुत्रवधु की अपने छत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे न सिर्फ महिला के दोनों पाँव टूट गए बल्कि महिला के गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की भी मौत पेट में हो गयी । महिला अब एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है । मामले में पीड़िता ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज़ करा दी है जिसमे दहेज़ उत्पीड़न के साथ मारपीट की भी बातें कही गई है ।पुलिस अब पुरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है |

दरअसल पूरा मामला दरभंगा के मझोरा गांव की है जहा पीड़ित बबिता देवी अपने किसी परिजन से बात करने के लिए अपने पति रमन ठाकुर से मोबाइल मांगी रमन ने भी मोबाइल कुछ बकझक कर अपनी पत्नी को दिया लेकिन पत्नी जबतक कही मोबाइल से बात करती उससे पहले ही रमन ने पत्नी से मोबाइल ले भी लिया इसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया पीड़िता और उनके परिजन की बात मानें तो बबिता की हत्या की नीयत से उसके पति और परिवार के लोगों ने बबिता को अपनी घर के दूसरी मंजिल छत से नीचे फेंक दिया , जिससे बबिता गंभीर रूप से न सिर्फ घायल हो गयी बल्कि उसके दोनों पैर टूट गए बल्कि बबिता के गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की भी मौत उसके पेट में हो गयी । डाक्टर की मानें तो आपरेशन कर बबिता के पेट से मृत बच्चे को निकाला जाएगा लेकिन बबिता की हालत अगले तीन चार दिन तक ठीक रही तभी उसे बचाना मुमकिन होगा |

रमन और बबिता की शादी तक़रीबन पांच वर्ष पहले हुई ।पर मैथिल रीति रिवाज के अनुसार बबिता तीन साल बाद अपने ससुराल में पाँव रखी लेकिन पति बेरोज़गार होने के कारण ससुराल वाले हमेशा दहेज़ के लिए दबाव बनाते जिस कारण पति पत्नी और परिवार के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गया हांलाकि इस बीच बबिता ने दो बच्चो को जन्म भी दिया और तीसरा बच्चा पेट में पल  रहा था जिसकी घटना के बाद मौत हो गयी |

इधर आरोपित पति रमन ठाकुर अपने ऊपर लगे सारे आरोप को झूठा करार देते हुए बताया कि बबिता खुद ही छत से कूद गयी इसमें उनका और उनके घर वालों का कोई हाथ नहीं । रमन की मानें तो बबिता छत से कूदने से पहले अपने दोनों नन्हे बेटे को भी जान से मारने के ख्याल से पहले छत से फेंका उसके बाद खुद भी छत से कूद गयी लेकिन यह बातें किसी को हज़म नहीं हो रही क्यूँकि छत से कूदने के बाद जहां बबिता अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है वहीं उसके दोनों नन्हे बेटे भले चंगे अस्पताल में खेल कूद रहे हैं हालांकि कुदरत के करिश्में के सामने कुछ भी संभव है लेकिन लोग इसे विश्वाश नहीं कर रहे |

इधर पुलिस को शिकायत मिलते ही एएसपी दिलनवाज़ अहमद ने मामले की गंभीरता को देखते प्राथमिकी दर्ज़ कर पीड़ित का बयान भी.दर्ज़ कर ली है । दिलनवाज़ अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा पुरे मामले की जांच की जा रही है ।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …