Breaking News

विशेष :: स्मार्ट सिटी सलेक्शन का तीसरा राउंड, मुजफ्फरपुर पटना सहित 30 शहरों का प्रतिस्पर्धा के आधार पर चयन

डेस्क : शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 शहरों की सूची जारी की । स्मार्ट सिटी सलेक्शन की इस सूची में बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर भी शामिल हैं. प्रतिस्पर्धा के आधार पर पटना को पांचवां स्थान और मुजफ्फरपुर को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है.इस ऐलान के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किए जाने वाले शहरों की संख्या 90 तक पहुंच गई है।

मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.अगले राउंड में 10 अन्य शहरों को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा। 

30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया. इन स्मार्ट सिटी मेंं 5 साल में 500 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे. हर साल 100 करोड़ मिलेंगे.

ताजा सूची में टॉप 15 शहर

1. त्रिवेंद्रम
2. नया रायपुर
3. राजकोट
4. अमरावती
5. पटना
6. करीमनगर
7. मुजफ्फरपुर
8. पुडेचेरी
9. गांधीनगर
10. श्रीनगर
11. सागर
12. करनाल
13. सतना
14. बेंगलुरु
15. शिमला शामिल हैं.

जबकि अन्य 15 शहरों में
16. देहरादून
17. तिरुपपुर
18. पिंपरी चिंचवाड़
19. बिलासपुर
20. पासीघाट
21. जम्मू
22. दाहोद
23. तिरुनेलवेली
24. तूतीकोरिन
25. तिरुचिरापल्ली
26. झांसी
27. एजवाल
28. अलीगढ़
29. इलाहाबाद
30. गंगटोक शामिल हैं. 

नायडू ने बताया कि इस प्रतिस्‍पर्द्धा में 45 शहरों ने हिस्‍सा लिया, मगर इनमें से सिर्फ 30 का चयन किया गया.

फेसबुक पेज लाईक करें और शेयर करें…

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

टीम स्वर्णिम की तरफ से होली की शुभकामना…

देश विदेश के 5 करोड़ पाठकों एवं दर्शकों का सबसे विश्वसनीय एवं सटीक खबरों को …

बिहार में NDA के जदयू प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें किनको कहां से टिकट…

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जेडीयू …